Corona: कोरोना ने मचाया कोहराम, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 70 हजार के करीब नए केस

राहत की बात ये है कि कोरोना से मृत्यु दर गिर कर 1.90% हो गई है औऱ एक्टिव केस की दर घटकर 23% हो गई है।

Coronavirus

file photo

कोरोना (Corona) टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है। ICMR के मुताबिक 19 अगस्त तक कोरोना के कुल 3 करोड़ 27 लाख सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। वहीं केवल 19 अगस्त को ही 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग की गई। पॉजिटिविटी रेट भी 8 प्रतिशत से कम है।

देश में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े डराने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 69,652 नए केस सामने आए हैं और 977 लोगों की मौत हुई है।

इससे पहले भारत में 13 अगस्त को भी रिकॉर्ड 66,999 कोरोना मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल मामले 28 लाख 36 हजार 952 हैं। इनमें 53,866 लोगों की मौत हो चुकी है और 20
लाख 96 हजार 664 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 6 लाख 86 हजार एक्टिव केस हैं।

हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना से मृत्यु दर गिर कर 1.90% हो गई है औऱ एक्टिव केस की दर घटकर 23% हो गई है। भारत में कोरोना से रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

इसके अलावा कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है। ICMR के मुताबिक 19 अगस्त तक कोरोना के कुल 3 करोड़ 27 लाख सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। वहीं केवल 19 अगस्त को ही 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग की गई। पॉजिटिविटी रेट भी 8
प्रतिशत से कम है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand: बोकारो में नक्सलियों की बड़ी  साजिश नाकाम, 20 किलो का केन बम बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। दुनियाभर में कोरोना के मामलों के आंकड़ों
को देखें तो भारत तीसरे स्थान पर है। भारत से ज्यादा कोरोना प्रभावित देश अमेरिका और ब्राजील है।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें