Corona Update: देश में कोरोना के मामले 86 लाख के पार हुए, दिल्ली में बदतर हुए हालात

दिल्ली में कोरोना की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 7830 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus

फाइल फोटो।

देश में कोरोना के 80,13,784 केस ठीक हो चुके हैं और बीते 24 घंटे में 50,326 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो देश में 10 नवंबर तक 12,07,69,151 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 44,281 नए केस सामने आए हैं और 512 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों की संख्या 86,36,012 हो गई है और कुल 1,27,571 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस 4,94,657 हैं, जिनमें बीते 24 घंटे में 6,557 केसों की कमी आई है।

देश में कोरोना के 80,13,784 केस ठीक हो चुके हैं और बीते 24 घंटे में 50,326 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो देश में 10 नवंबर तक 12,07,69,151 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है और 11,53,294 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

Bihar Election Result: बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार, जीतीं 125 सीटें, महागठबंधन 110 सीटों पर सिमटा

वहीं दिल्ली में कोरोना की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 7830 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों का आंकड़ा 4,51,382 हो गया है और मृतकों की संख्या 7,143 है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यहां संक्रमण की दर 13.26 प्रतिशत है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें