चीन ने चली एक और चाल, सिक्किम में भारतीय सीमा के पास बसाया गांव!

LAC पर चल रहे तनाव के बीच चीन (China) ने एक और नई चाल चली है। चीन ने सिक्किम में भारतीय सीमा के पास एक गांव बसा लिया है। यह गांव पड़ोसी देश भूटान के इलाके में दो किलोमीटर अंदर है।

China

सांकेतिक तस्वीर

चीन (China) की इस चाल का खुलासा उस वक्त हुआ, जब चीन के एक वरिष्ठ पत्रकार ने ट्वीट के माध्यम से अपने देश के विकास के बारे में जानकारी दी थी।

LAC पर चल रहे तनाव के बीच चीन (China) ने एक और नई चाल चली है। चीन ने सिक्किम में भारतीय सीमा के पास एक गांव बसा लिया है। यह गांव पड़ोसी देश भूटान के इलाके में 2 किलोमीटर अंदर है। यह डोकलाम के उस जगह के काफी पास है, जहां साल 2017 के दौरान भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया था।

दरअसल, चीन की इस चाल का खुलासा उस वक्त हुआ, जब चीन के एक वरिष्ठ पत्रकार ने ट्वीट के माध्यम से अपने देश के विकास के बारे में जानकारी दी थी। हालांकि, विवाद बढ़ने पर चीन के पत्रकार ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए। अब इस मामले में भूटान ने अपना पक्ष रखा है। भूटान के राजदूत ने भारत को बताया कि भूटान की सीमा में चीन का कोई भी गांव नहीं बसा है। 

COVID-19: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 90 लाख के पार, दिल्ली में हालात बदतर

बता दें कि चीन के सीजीटीएन न्यूज में सीनियर प्रोड्यूसर शेन सिवेई ने 19 नवंबर को कुछ ट्वीट किए। इनमें उन्होंने एक गांव की तस्वीरें शेयर की थीं। शेन ने अपने ट्वीट में बताया था कि यह डोकलाम का इलाका है। इस गांव का नाम पांगडा रखा गया है। इस मामले में ओपन इंटेलिजेंस सोर्स डेट्रास्फा ने भी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें बताया गया है कि पांगडा गांव कुछ समय पहले ही बसाया गया।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि चीन (China) ने पिछले साल यानी 2019 में ही यहां निर्माण कार्य शुरू किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गांव डोकलाम के उस जगह से महज 9 किलोमीटर दूर है, जहां 2017 के दौरान भारतीय और चीनी सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं।

ये भी देखें-

बता दें कि चीनी पत्रकार ने पांगडा गांव का नक्शा भी पोस्ट किया था, जिसमें गांव भूटान की सीमा के दो किलोमीटर अंदर दिखाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि भूटान ने चीन (China) को यह गांव बसाने की अनुमति दी थी या नहीं। दरअसल, डोकलाम भूटान का इलाका है। इस पर चीन अपना दावा करता है, जबकि भारत से यह सटा होने से वह भी इस विवाद का एक पक्षकार है। भारत भूटान के साथ है। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें