चीन ने हिमाचल से जुड़ी सीमा के पास बना ली 20 KM लंबी रोड, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

ग्रामीणों का दावा है कि बीते 2 महीने में चीन ने सीमा के करीब 20 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया है।

LAC

फाइल फोटो।

ग्रामीणों का कहना है कि चीन रात के समय तेजी से निर्माण कार्य कर रहा है। ये निर्माण खेमकुल्ला पास की ओर किया जा रहा है। हैरान की बात है कि चीन रात में ड्रोन से निगरानी भी कर रहा है।

लद्दाख में भारत और चीन (China) के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही तनाव बरकरार है। अब चीन से जुड़ी एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब चीन, हिमाचल प्रदेश से लगती सीमा पर सड़क निर्माण कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक गांव है, जिसका नाम कुन्नु चारंग है। ये अंतिम सीमावर्ती गांव है, जहां के ग्रामीणों का दावा है कि बीते 2 महीने में चीन ने सीमा के करीब 20 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया है।

ये भी पढ़ें- बड़े आतंकी हमले की फिराक में अल-कायदा, केरल-कर्नाटक में छिपे ISIS के 200 आतंकी दे सकते हैं हमले को अंजाम

ग्रामीणों का कहना है कि चीन रात के समय तेजी से निर्माण कार्य कर रहा है। ये निर्माण खेमकुल्ला पास की ओर किया जा रहा है। हैरान की बात है कि चीन रात में ड्रोन से निगरानी भी कर रहा है।

किन्नौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) साजू राम राणा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सीमावर्ती गांवों में ड्रोन आ रहे हैं। हालांकि एसपी का कहना है कि कम समय में इतनी लंबी सड़क का निर्माण नहीं हो सकता। घबराने की आवश्यकता नहीं है. भारतीय सीमा क्षेत्र में कुछ नहीं किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांगली घाटी के छितकुल इलाके के करीब भी (यमरंग ला की तरफ) सड़क निर्माण किया जा रहा है। सीमा से दो किलोमीटर दूर तक सड़क का निर्माण हो चुका है. पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें