छत्तीसगढ़: नक्सलियों के सड़क काटने की वजह से शव को कंधे पर ढोने को मजबूर ग्रामीण

Naxalites News: ग्रामीणों को एक मृत व्यक्ति के शव को कंधे पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि नक्सली सड़क काट चुके थे।

Jharkhand Police

सांकेतिक तस्वीर

नक्सलियों (Naxalites) के सड़क काटने की वजह से ग्रामीणों को मुख्य सड़क से गांव तक 7 किलोमीटर कोसा के शव को कांधे पर ढोना पड़ा।

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों (Naxalites) का उत्पात जारी है। ताजा मामला ये है कि बारिश के मौसम में नक्सलियों ने सड़कें काट दी हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हालही में ग्रामीणों को एक मृत व्यक्ति के शव को कंधे पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि नक्सली सड़क काट चुके थे।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

दरअसल मंगलवार को ककाड़ी गांव के कोसा की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतक के शव को मुक्तांजली से ककाड़ी ले जाया गया था। नक्सलियों (Naxalites) के सड़क काटने की वजह से ग्रामीणों को मुख्य सड़क से गांव तक 7 किलोमीटर कोसा के शव को कांधे पर ढोना पड़ा।

नक्सलियों के उत्पात की वजह से ग्रामीण भी डरे हुए रहते हैं। शव वाहनों को भी कच्ची सड़क पर चलने में परेशानी होती है। हालांकि दंतेवाड़ा के एसपी का कहना है कि नहाड़ी, काकड़ी क्षेत्र में जल्द सड़क बनेगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें