छत्तीसगढ़: अपने नेताओं के एनकाउंटर से बौखलाए नक्सली, ग्रामीणों और जवानों को बना रहे निशाना

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सली लगातार अपनी रणनीतियों में बदलाव कर रहे हैं।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

नक्सली (Naxalites) हत्या को अंजाम देने के बाद शव के पास एक पर्चा छोड़ते हैं और उसमें हत्या की वजह लिखते हैं। ज्यादातर मामलों में नक्सली ये हत्याएं पुलिस मुखबिरी के आरोप में करते हैं।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सली लगातार अपनी रणनीतियों में बदलाव कर रहे हैं। कभी वह पुलिस को निशाना बनाते हैं और कभी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, अकेले धमतरी में ही नक्सलियों ने बीते 9 महीने में 4 युवकों की हत्या की है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर ये हत्याएं की हैं।

नक्सली (Naxalites) हत्या को अंजाम देने के बाद शव के पास एक पर्चा छोड़ते हैं और उसमें हत्या की वजह लिखते हैं। ज्यादातर मामलों में नक्सली ये हत्याएं पुलिस मुखबिरी के आरोप में करते हैं।

जम्मू कश्मीर: रामगढ़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था एक पाकिस्तानी, BSF ने किया ढेर

दरअसल पुलिस की कार्रवाई में कई बड़े नक्सली नेता मारे गए हैं। ऐसे में नक्सली बदला लेने के लिए ग्रामीणों को और जवानों को निशाना बना रहे हैं।

हालांकि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और नक्सली गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। सीनियर अधिकारियों ने जवानों को निर्देश दिया है कि वह अकेले कहीं ना जाएं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।

बता दें कि साल 2019 और 2020 में पुलिस ने 2 बड़े नक्सली नेताओं का एनकाउंटर किया था। इसके बाद से ही नक्सली बौखलाए हुए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें