छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत बड़ी सफलता, लाखों के इनामी सहित 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

डिकेएमएस का अध्यक्ष व एक लाख का इनामी कुख्यात नक्सली मंगडू उर्फ मंगल सोढ़ी ने अपने दो साथियों सुक्का उर्फ केदार मंडावी और जोगा मडकाम के साथ सरेंडर कर दिया है।

Chhattisgarh: Three Naxalites Surrendered in Dantewada

Chhattisgarh: Three Naxalites Surrendered in Dantewada. II Pic Credit: @ETVBharat

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत शनिवार को तीन नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया है। इनमें कई नक्सली मामलों का वांछित एक लाख का इनामी नक्सली मंगल सोढ़ी भी शामिल है।

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस चेकिंग के दौरान PLFI का नक्सली गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद

जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को तमाम आला अधिकारियों के सामने प्रतिबंधित नक्सल संगठन डिकेएमएस का अध्यक्ष व एक लाख का इनामी कुख्यात नक्सली मंगडू उर्फ मंगल सोढ़ी ने अपने दो साथियों सुक्का उर्फ केदार मंडावी और जोगा मडकाम के साथ सरेंडर कर दिया है। ये तीनों नक्सली (Naxalites) मंलगिर एरिया कमेटी के सदस्य थे और जिले के अरनपुर थानाक्षेत्र के निवासी हैं। सभी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआइजी विनय कुमार और पुलिस अधीक्षक सिदार्थ तिवारी के सामने हथियार डाल दिया।

गौरतलब है कि समर्पण करने वाला इनामी नक्सली मंगल सोढ़ी के खिलाफ सड़क ध्वस्त करने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे नक्सली सुक्का उर्फ केदार मंडावी के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में नहाड़ी, पोटाली सड़क ध्वस्त व आइईडी लगाने जैसे कुल 5 मामले दर्ज हैं। जबकि तीसरे नक्सली के खिलाफ सड़क ध्वस्त करने सहित कुल तीन मामले दर्ज हैं।

बताते चलें कि दंतेवाड़ा जिला प्रशासन लगातार वांछित नक्सलियों (Naxalites) के प्रभाव वाले सभी गांवों व पंचायतों में पोस्टर लगाकर सरेंडर की अपील कर रही है। साथ ही नक्सलियों के परिजनों को भी सरेंडर करने के बाद सरकार द्वारा पुनर्वास में दी जाने वाली मदद के फायदे गिनवा रही है। जिससे कि ये नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें। यही वजह है कि लोन वर्राटू अभियान के तहत सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। अभी तक जिले में इस अभियान के तहत कुल 512 नक्सली समर्पण कर चूके है। इसमें 125 इनामी नक्सली भी शामिल हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें