छत्तीसगढ़: दो अलग-अलग जगहों से तीन इनामी सहित 8 नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा में जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने घेराबंदी कर माओवादी सीएनएम सदस्य मुचाकी लिंगा को गिरफ्तार किया है। यह नक्सलियों के लिए दैनिक उपयोगी सामग्री खरीदने साप्ताहिक बाजार कुआकोंडा आया था।

naxal, chhattisgarh naxal, sukma, naxal arreted, sirf sach, sirfsach.in, नक्सली, छत्तीसगढ़, सुकमा, नक्सली गिरफ्तार, सिर्फ सच

छत्तीसगढ़ में सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 11 अगस्त की रात को पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 11 अगस्त की रात को पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से पुलिस को जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा था। इस दौरान तीन इनामी सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। साथ ही 35 किलो जिलेटिन रॉड भी बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों में से एक पर तीन लाख रुपये और दो पर एक-एक लाख रुपये का ईनाम घोषित था। सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने इस मामले की पुष्टि की है। सुकमा पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों के नीति से परेशान होकर लगातार नक्सली मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं।

साथ ही अत्मसमर्पित नक्सलियों की जानकारी से पुलिस को भी कामयाबी मिलती है। ये नक्सली उन इलाकों का जानकारी देते हैं जहां पर नक्सलियों ने अपनी पैठ जमा रखी है। उधर, दंतेवाड़ा में जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने घेराबंदी कर माओवादी सीएनएम सदस्य मुचाकी लिंगा को गिरफ्तार किया है। यह नक्सलियों के लिए दैनिक उपयोगी सामग्री खरीदने साप्ताहिक बाजार कुआकोंडा आया था। इसके अलावा मुचाकी लिंगा नक्सलियों के लिए गांव में मीटिंग बुलाना, खाने की व्यवस्था करना, नाच गाकर माओवादी विचारधारा गांव-गांव तक पहुंचाने और रेकी करने का काम करता था।

पढ़ें: 7 साल की उम्र से शुरू की एक्टिंग, क्लासिलकल डांस करने वाली वैजयंती माला की अनूठी है लव स्टोरी

इससे पहले, दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, जिले के कटेकल्याण पुलिस थाना क्षेत्र में मारजूम गांव के जंगल के समीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 195वीं बटालियन और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। मारजूम क्षेत्र में नक्सली गतिवधि की सूचना के बाद 5 अगस्त को पुलिस दल को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।

मारजूम गांव के जंगल में पुलिस को देख कर नक्सली वहां से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस दल ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सभी नक्सली जनमिलिशिया के सदस्य हैं। पुलिस दल ने नक्सलियों के पास से एक टिफिन बम, बिजली का तार, माओवादी पिठ्ठू और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार सभी जनमिलिशिया सदस्य पिछले महीने के 28 जुलाई को माओवादियों द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान चिकपाल गांव की पहाड़ी में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल थे।

पढ़ें: LoC पर आए तो मिलेगा जवाब, सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने पाकिस्तान को चेताया

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें