छत्तीसगढ़: कारगिल युद्ध में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले रुद्रेश्वर साहू का निधन, अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सका फौजी बेटा

परिवार की बेटियों और बहुओं ने रुद्रेश्वर (Rudreshwar Sahu) के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और उन्हें मुखाग्नि दी। यह देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे।

Rudreshwar Sahu

परिवार की बेटियों और बहुओं ने रुद्रेश्वर (Rudreshwar Sahu) के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और उन्हें मुखाग्नि दी। यह देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे।

धमतरी: देश के जवान अपनी मातृभूमि के लिए सब कुछ बलिदान कर देते हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी का है। यहां कारगिल युद्ध में शामिल रहे रिटायर्ड फौजी रुद्रेश्वर कुमार साहू (Rudreshwar Sahu) का निधन हो गया, लेकिन उनके अंतिम संस्कार के लिए उनका फौजी बेटा नहीं पहुंच सका।

ऐसे में परिवार की बेटियों और बहुओं ने रुद्रेश्वर (Rudreshwar Sahu) के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और उन्हें मुखाग्नि दी। यह देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे।

NIA को मिली बड़ी कामयाबी, दरभंगा रेलवे स्टेशन धमाके के मामले में लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार

रिटायर्ड फौजी रुद्रेश्वर साहू( मुन्ना भाई) धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के ग्राम घठुला के निवासी थे। मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

मृतक रुद्रेश्वर का फौजी बेटा थानेश्वर साहू अंबाला में पोस्टेड है और वह पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका। रुद्रेश्वर की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें