छत्तीसगढ़: 100 से ज्यादा एंटी नक्सल ऑपरेशन में शामिल रहे हैं ये अधिकारी, 17 नक्सलियों को किया ढेर, अब मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच खबर मिली है कि इंस्पेक्टर बृजलाल भारद्वाज को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाएगा।

Brijlal Bhardwaj

इंस्पेक्टर बृजलाल भारद्वाज (Brijlal Bhardwaj) इस समय छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मंगला ट्रैफिक थाना में बतौर प्रभारी पोस्टेड हैं। वह एक साल पहले सुकमा के DRG में भी सर्विस दे चुके हैं।

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच खबर मिली है कि 100 से ज्यादा नक्सल ऑपरेशन में 17 नक्सलियों को मार गिराने वाले इंस्पेक्टर बृजलाल भारद्वाज (Brijlal Bhardwaj) को देश की सेवा और अद्भुत वीरता के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाएगा। ये सम्मान उन्हें 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा।

इंस्पेक्टर बृजलाल भारद्वाज (Brijlal Bhardwaj) इस समय छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मंगला ट्रैफिक थाना में बतौर प्रभारी पोस्टेड हैं। वह एक साल पहले सुकमा के DRG में भी सर्विस दे चुके हैं।

झारखंड: कुख्यात बुद्धेश्वर उरांव के दस्ते का नक्सली गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद गांव में छिपकर रह रहा था

वह 2016 से 2020 तक तक नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई के लिए मशहूर हुए। इस दौरान उन्होंने दर्जनों नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। उन्होंने सुकमा के कई नक्सल ऑपरेशन्स का नेतृत्व किया है।

साल 2019 में छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने उनका नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा था। इस साल 14 अगस्त को केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए जिन 31 वीर सिपाहियों की लिस्ट जारी की, उसमें बृजलाल भारद्वाज का नाम भी शामिल है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें