छत्तीसगढ़: नारायणपुर के बाद कोंडागांव में नक्सलियों का तांडव, निर्माण कार्य में लगी दर्जनों गाड़ियों को किया आग के हवाले

पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक, इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल के लिए पुलिस टीम को भेज दिया गया और इससे संबंधित धाराओं में केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Naxalites

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हौसले बुलंद हैं। दो दिन पहले नारायणपुर में बड़े नक्सली हमले के बाद एक बार नक्सलियों (Naxalites) ने ऐसा ही हमला कोंडागांव जिले में किया है। घोर नक्सल प्रभावित इस जिले के कुइमारी गांव के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे 12 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है।

इस महीने सरहद पर नहीं चली एक भी गोली, पिछले 5-6 सालों में पहली बार आया ऐसा मौका- सेना प्रमुख

इस घटना के बाद बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने कहा कि कोंडागांव जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के तहत कुइमारी गांव के समीप नक्सलियों (Naxalites) ने सड़क बना रही एक कंपनी के 12 वाहनों-मशीनों में आग लगा दी।

पी सुंदरराज के अनुसार, जिले के बतराली और छेरबेड़ा गांव के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कराया जा रहा है। बीती देर रात नक्सलियों (Naxalites) की एक टीम वहां पहुंची और निर्माण स्थल पर रखे मशीनों व वाहनों में आग लगा दी। इस घटना के फौरन बाद नक्सली वहां से रफ्फू चक्कर हो गये। 

पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक, इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल के लिए पुलिस टीम को भेज दिया गया और इससे संबंधित धाराओं में केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें