छत्तीसगढ़: नक्सलियों नें मचाया तांडव, सड़क निर्माण में लगे 8 वाहनों को लगाई आग

नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ तमाम कार्रवाईयों के बावजूद वो हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 8 वाहनों को आग लगा दी है।

Naxalites

कचनार पंचायत में सड़क निर्माण का काम हो रहा है, लेकिन 2 दर्जन से ज्यादा नक्सली (Naxalites) यहां पहुंचे और मजदूरों को धमकी दी। इस दौरान नक्सलियों ने एक जेसीबी, 4 ट्रैक्टर, 2 मिक्चर मशीन और टिप्पर के डीजल टैंक को फोड़कर आग लगा दी।

जगदलपुर: नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ तमाम कार्रवाईयों के बावजूद नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला ये है कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 8 वाहनों को आग लगा दी है।

दरअसल क्षेत्र के कचनार पंचायत में सड़क निर्माण का काम हो रहा है, लेकिन 2 दर्जन से ज्यादा नक्सली (Naxalites) यहां पहुंचे और मजदूरों को धमकी दी। इस दौरान नक्सलियों ने एक जेसीबी, 4 ट्रैक्टर, 2 मिक्चर मशीन और टिप्पर के डीजल टैंक को फोड़कर आग लगा दी।

छत्तीसगढ़ का हार्डकोर नक्सली जयमन अकड़ी गिरफ्तार, स्कूल में लगाए गए दो सिलेंडर बम भी बरामद

नक्सलियों ने ये धमकी दी है कि इस इलाके में किसी तरह का काम नहीं होगा। बता दें कि सड़क निर्माण ग्रामीणों की देखरख में हो रहा था। इस दौरान यहां पुलिस सुरक्षा नहीं थी।

नक्सलियों की इस आगजनी से इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सली पहले भी आगजनी की ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

एएसपी ओपी शर्मा ने कहा है कि दंतेवाड़ा और बस्तर दोनों ओर से फोर्स को रवाना किया गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें