छत्तीसगढ़: लॉकडाउन में नक्सलियों ने बढ़ाई अपनी ताकत, नई कंपनी में भर्ती किए 200 से ज्यादा लड़ाके

लॉकडाउन के दौरान नक्सलियों (Naxalites) ने अपनी बटालियन के लिए तीसरी कंपनी का गठन भी कर लिया है और नए लड़ाकों की तैनाती भी कर दी है।

Naxalites

फाइल फोटो

खबर मिली है कि नक्सलियों (Naxalites) की इस नई कंपनी में 200 से ज्यादा लड़ाके हैं। नक्सलियों ने स्कूली बच्चों समेत ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी संगठन में भर्ती किया है।

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच खबर मिली है कि कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन का नक्सलियों ने खूब फायदा उठाया है और अपनी ताकत में बढ़ोतरी की है।

लॉकडाउन के दौरान नक्सलियों ने अपनी बटालियन के लिए तीसरी कंपनी का गठन भी कर लिया है और नए लड़ाकों की तैनाती भी कर दी है।

इस बात का खुलासा तेलंगाना हैदराबाद के डीजीपी के सामने सरेंडर करने वाले नक्सली नेता और डीकेएसजेडसी के पूर्व सचिव रामन्ना के बेटे रावलू रंजीत उर्फ श्रीकांत ने किया।

झारखंड पुलिस ने एक साथ दो फ्रंटों पर हासिल की सफलता, कोरोना नियमों की निगरानी के अलावा नक्सलियों पर भी कसी नकेल

खबर मिली है कि नक्सलियों (Naxalites) की इस नई कंपनी में 200 से ज्यादा लड़ाके हैं। नक्सलियों ने स्कूली बच्चों समेत ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी संगठन में भर्ती किया है।

डीकेएसजेडसी के पूर्व सचिव रामन्ना के बेटे रावलू रंजीत उर्फ श्रीकांत ने पूछताछ में बताया कि ज्यादातर नए लड़कों को अबूझमाड़ में तैनात किया गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें