छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, चेरपाल में मेटाडोर में लगाई आग

नक्सलियों ने यहां रेत भरने गई मेटाडोर में आग लगा दी है। हालांकि इस बात की अभी आशंका ही जताई जा रही है, क्योंकि इस तरह के कांड इस इलाके में नक्सली ही करते हैं।

Naxalites

नक्सलियों (Naxalites) ने यहां रेत भरने गई मेटाडोर में आग लगा दी है। हालांकि इस बात की अभी आशंका ही जताई जा रही है, क्योंकि इस तरह के कांड इस इलाके में नक्सली ही करते हैं।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच खबर मिली है कि बीजापुर जिले के चेरकंटी गांव में चेरपाल नाला के पास नक्सलियों ने उत्पात मचाया है।

नक्सलियों (Naxalites) ने यहां रेत भरने गई मेटाडोर में आग लगा दी है। हालांकि इस बात की अभी आशंका ही जताई जा रही है, क्योंकि इस तरह के कांड इस इलाके में नक्सली ही करते हैं।

खबर ये है कि सादे कपड़े में लोग मौके पर पहुंचे थे और इन्हीं लोगों ने आगजनी की। बीजापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ये वही इलाका है, जहां सालभर पहले नक्सलियों ने 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।

Coronavirus: देश में कम नहीं हो रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, दिल्ली में कम हो रहा कहर

बीजापुर थाने के TI शशी भारद्वाज ने ये जानकारी दी है कि रविवार दोपहर नक्सलियों ने रेत लेने गए मेटाडोर में आग लगाई। घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है।

बता दें कि इस इलाके में नक्सली काफी सक्रिय हैं। एक महीने पहले नक्सलियों ने यहां जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 8 किलो का IED प्लांट किया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें