छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, IED ब्लास्ट करने की सामग्री भी बरामद

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच खबर मिली है कि दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।

Naxalites

इनामी नक्सली (Naxalites) की पहचान माड़वी मासा के रूप में हुई है। एसपी दंतेवाड़ा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, ये नक्सली हत्या, आगजनी, लूट और आईईडी ब्लास्ट जैसी कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है।

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच खबर मिली है कि दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से IED ब्लास्ट करने की सामग्री बरामद हुई है।

इनामी नक्सली (Naxalites) की पहचान माड़वी मासा के रूप में हुई है। एसपी दंतेवाड़ा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, ये नक्सली हत्या, आगजनी, लूट और आईईडी ब्लास्ट जैसी कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है।

झारखंड: जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी नक्सली योजना को किया विफल, सड़क पर बिछाए गए 14 लैंड माइंस बरामद

मामला अरनपुर थाना क्षेत्र के कोंडापारा का है। पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 7 अगस्त को जवान कोंडापारा से अरनपर भीमापारा की ओर सर्च पर निकले। इस दौरान एक शख्स जवानों को देखकर भागने लगा। पकड़े गए शख्स से जब पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आई। गिरफ्तार इनामी नक्सली के पास से काफी नक्सली सामान बरामद हुआ है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें