छत्तीसगढ़: बीजापुर से गिरफ्तार हुआ नक्सली रमेश कुरसम, यात्री बस में लगाई थी आग

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच बीजापुर से गट्‌टापल्ली निवासी नक्सली रमेश कुरसम को गिरफ्तार किया गया है।

Ramesh Kurasam

जवानों ने रानीबोदली और चिंगेर के बीच से जंगल में घेराबंदी कर नक्सली (Naxalites) को पकड़ा है। पकड़े गए नक्सली ने जून 2019 में चिंगेर नाला के पास जय भवानी ट्रेवेल्स की बस रोक कर यात्रियों को नीचे उतारा था और फिर बस में आग लगा दी थी।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच बीजापुर से गट्‌टापल्ली निवासी नक्सली रमेश कुरसम को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी गुरुवार को हुई है।

पकड़ा गया नक्सली एक यात्री बस में आगजनी की वारदात को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ एक स्थाई वारंट भी लंबित था। पकड़े गए नक्सली को कोर्ट में पेश किया गया है, इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। ये पूरा मामला कुटरू थाना क्षेत्र का है।

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, डीआरजी का एक जवान घायल

जवानों ने रानीबोदली और चिंगेर के बीच से जंगल में घेराबंदी कर नक्सली (Naxalites) को पकड़ा है। पकड़े गए नक्सली ने जून 2019 में चिंगेर नाला के पास जय भवानी ट्रेवेल्स की बस रोक कर यात्रियों को नीचे उतारा था और फिर बस में आग लगा दी थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें