छत्तीसगढ़: अंतागढ़ में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सली हमला, दिया गया मुंहतोड़ जवाब

खबर है कि जवानों को इनपुट मिला था कि मौके पर नक्सली (Naxalites) मौजूद हैं। जिसके बाद जवान जब ऑपरेशन पर निकले तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

जवानों ने भी नक्सलियों (Naxalites) को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिसके बाद जंगल की आड़ लेकर नक्सली भाग खड़े हुए। इस दौरान जवानों ने एक रायफल और नक्सली सामान बरामद किया है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। मिली खबर के मुताबिक, कांकेर जिले के अंतागढ़ इलाके में नक्सली और DRG जवानों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई है। ताडोकी थाना क्षेत्र के मलमेटा गांव के पास ये मुठभेड़ हुई है।

खबर है कि जवानों को इनपुट मिला था कि मौके पर नक्सली (Naxalites) मौजूद हैं। जिसके बाद जवान जब ऑपरेशन पर निकले तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।

फिर शुरू हुआ प्रवासी मजदूरों का संकट, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से लौटने लगे लोग

जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिसके बाद जंगल की आड़ लेकर नक्सली भाग खड़े हुए। इस दौरान जवानों ने एक रायफल और नक्सली सामान बरामद किया है।

इस घटना की पुष्टि अंतागढ़ के SDOP कौशलेंद्र पटेल ने की है। इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें