
सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया। सांकेतिक तस्वीर।
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में हुए एक एनकाउंटर ने सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। इस कार्रवाई में 2 जवान भी जख्मी हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगलों हुई है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। साथ ही, सुरक्षा बलों की मदद के लिए और सहायता भेजी जा रही है।
सरेंडर कर बन गया सिपाही, खुशहाल जिंदगी देख नक्सली भाई और उसकी पत्नी ने भी डाले हथियार
रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबल नारायणपुर के अबूझमाड़ जगंलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 5 नक्सली मारे गए। एनकाउंटर में दो जवान घायल हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए बड़े अस्पताल में भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों का ऑपरेशन लगातार चल रहा है। इससे पहले अगस्त महीने के शुरुआत में ही राजनांदगांव जिले में सुरक्षाकर्मियों ने सात नक्सलियों को मार गिराया था और उनके पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App