छत्तीसगढ़: तेजी से ठीक हो रहे IED विस्फोट में घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सेहत का हाल जानने पहुंचे ITBP के आईजी

सुनील कुमार (Sunil Kumar) विस्फोट में घायल हो गए थे। ऐसे में ITBP के आईजी संजीव रैना उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे और उनका हाल लिया।

Sunil Kumar

सुनील कुमार (Sunil Kumar) इस विस्फोट में घायल हो गए थे, हालांकि अब वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। ऐसे में ITBP के आईजी संजीव रैना उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे और सुनील की सेहत के बारे में जानकारी ली।

रायपुर: ITBP के जवान देशसेवा के लिए अपना बलिदान देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसका ताजा उदाहरण हैं ITBP की 53वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुनील कुमार (Sunil Kumar) ।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार (Sunil Kumar) इस समय छत्तीसगढ़ के रायपुर में श्री नारायण हॉस्पिटल में एडमिट हैं और इसकी वजह है नारायणपुर में 21 अप्रैल को हुआ IED विस्फोट।

सुनील कुमार (Sunil Kumar) इस विस्फोट में घायल हो गए थे, हालांकि अब वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। ऐसे में ITBP के आईजी संजीव रैना उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे और सुनील की सेहत के बारे में जानकारी ली।

कोरोना से हो रही मौतों पर हुई रिसर्च में खुलासा, इस बीमारी में स्पाइक प्रोटीन की अहम भूमिका

बता दें कि ये IED विस्फोट इतना घातक था कि इसमें एक गाय की मौत हो गई थी और सुनील कुमार बुरी तरह घायल हो गए थे। मौके से BDS की टीम ने 2 प्रेशर IED बरामद की थीं।

दरअसल ITBP और जिला पुलिस बल की टीम कुंदला की ओर सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। जवान सर्च ऑपरेशन कर रहे थे, इसी दौरान विस्फोट हुआ और जवान सुनील कुमार घायल हो गए। सुनील के पैर में बड़ा घाव हुआ था। इस विस्फोट के बाद सुनील को रायपुर के हॉस्पिटल के लिए रिफर कर दिया गया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें