छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा हार्डकोर नक्सली, इसके खिलाफ जारी हैं 20 स्थायी वारंट

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) के तहत सुरक्षाबलों ने एक हार्डकोर नक्सली (Naxalite) को गिरफ्तार कर लिया है।

Naxalite

गिरफ्तार नक्सली

गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) जनताना सरकार अध्यक्ष माड़वी बुधराम है। उसके सिर पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है। वह फिलहाल बड़ेतुंगाली जनताना सरकार अध्यक्ष और पोटेनार आरपीसी का उपाध्यक्ष है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) के तहत सुरक्षाबलों ने एक हार्डकोर नक्सली (Naxalite) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष है।

जानकारी के मुताबिक, डीआरजी और कैंप जैवारम से 222/डी कंपनी की टीम बरदेला, बड़े तुंगाली, पिटेतुंगाली, पोटेनार, गदामली की ओर सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान संयुक्त टीम ने बड़ेतुंगाली के जंगलों से एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।

Bastar: सुरक्षाबलों ने बनाई है नई रणनीति, ऐसे होगा नक्सलियों का सफाया

गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) जनताना सरकार अध्यक्ष माड़वी बुधराम है। उसके सिर पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है। वह फिलहाल बड़ेतुंगाली जनताना सरकार अध्यक्ष और पोटेनार आरपीसी का उपाध्यक्ष है।

यह नक्सली साल 2006 से 2010 तक एलओएस सदस्य के रूप में काम कर रहा है। इस नक्सली के खिलाफ जांगला थाने में 20 स्थायी वारंट लंबित हैं। जांगला थाना में नक्सली के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इन वारदातों में रहा है शामिल-

जांगला थाना क्षेत्र में 3 जुलाई, 2007 को सलवा जुड़ूम के समय बड़ेतुंगाली के ग्रामीण की हत्या

22 जुलाई, 2007 को बड़ेतुंगाली के ग्रामीण पोटामी मंगु की हत्या और घर से राशन सामग्री लूट की घटना

16 अगस्त, 2007 को बरदेला के ग्रामीण मासाराम कोरसा की सलवा जुडुम में कार्य करने की बात को लेकर हत्या

5 फरवरी, 2010 को बड़ेतुंगाली टोंगरीपारा के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग

27 दिसंबर, 2010 को मिनगाचल नदी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को काट कर क्षति पहुंचाने की घटना

22 मार्च, 2011 को एसपीओ गुडडू कर्मा की हत्या

4 फरवरी, 2011 को मिनगाचल नदी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोड के दोनों ओर पेड़ काटकर मार्ग अवरूद्ध करने

9 नंवबर, 2011 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदमली के पास आइईडी प्लांट करने

3 फरवरी, 2011 को बरदेला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आइईडी प्लांट करने

9 फरवरी 2011 को गोंगला नाला के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना

6 फरवरी, 2011 को राहत शिविर निवासी का अपहरण

21 सितंबर, 2014 को माटवाड़ा पहाड़ी के पास विस्फोटक सामग्री और शासन के खिलाफ प्रचार-प्रसार की घटना

10 अक्टूबर, 2012 को थाना जांगला क्षेत्र के पोटनार जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग

1 अप्रैल, 2015 को जैयवारम नयापारा के पास सुरक्षा पार्टी पर आइईडी ब्लास्ट

3 अगस्त, 2015 को बरदेला और जांगला के मध्य ईगल टेन्नााह्वल्स की बस में आगजनी

13 फरवरी, 2016 को मिनगाचल में सहायक आरक्षक की हत्या

4 अप्रैल, 2017 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरदेला के पास आइईडी प्लांट करने की घटना

7 जनवरी, 2018 को सहायक आरक्षक राजू लेकाम की हत्या

30 सितंबर, 2020 को छोटे गोंगला के ग्रामीण की हत्या

30 सितंबर, 2020 को बरदेला ग्राम निवासी धनीराम कोरसा की हत्या और लूट

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें