छत्तीसगढ़: बीजापुर में मिली बड़ी कामयाबी, मिलिशिया सेक्शन कमांडर उईका बदरू गिरफ्तार

Chhattisgarh: मिली जानकारी के मुताबिक, ये नक्सली मिलिशिया सेक्शन का डिप्टी कमांडर है और इसका नाम उईका बदरू है।

Chhattisgarh

Chhattisgarh: ये नक्सली दिसंबर में राजपेंटा पुलिया के पास सूमो वाहन को IED विस्फोट से उड़ाने की वारदात में शामिल था। इसके अलावा भी कई घटनाओं में शामिल रहा है।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ताजा मामला नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले का है। यहां बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये नक्सली मिलिशिया सेक्शन का डिप्टी कमांडर है और इसका नाम उईका बदरू है। उसकी निशानदेही पर विस्फोटक, डेटोनेटर और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

अमेरिकी एडमिरल ने भारत के साथ दोस्ती पर जताई खुशी, लेकिन भारत-चीन के रिश्तों में खटास को लेकर चिंतित

ये नक्सली दिसंबर में राजपेंटा पुलिया के पास सूमो वाहन को IED विस्फोट से उड़ाने की वारदात में शामिल था। इसके अलावा भी कई घटनाओं में शामिल रहा है।

गिरफ्तारी की कार्रवाई बासागुड़ा थाना क्षेत्र में जिला पुलिस बल और STF की टीम ने की है। दरअसल बासागुड़ा थाने से जवान सर्च पर लिंगागिरी की ओर निकले थे। इसी दौरान जंगल से कोरसागुड़ा निवासी उईका बदरू को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें