Chhattisgarh: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सली कमांडर को मार गिराया

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 15 अक्टूबर को मुठभेड़ में एक नक्सली डिप्टी कमांडर को मार गिराया।

Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 15 अक्टूबर को मुठभेड़ में एक नक्सली डिप्टी कमांडर को मार गिराया।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 15 अक्टूबर को मुठभेड़ में एक नक्सली डिप्टी कमांडर को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुकमा जिले के पुसपाल थाना क्षेत्र के तुलसी डोंगरी गांव की पहाड़ी में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में महुपदर एलओएस के डिप्टी कमांडर कोसा को मार गिराया।

Chhattisgarh
सुकमा में सुरक्षा बलों ने नक्सली कमांडर को मार गिराया

कोसा पर सरकार की ओर से तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुसपाल थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से एसटीएफ, डीआरजी और जिला बल का संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर हैं। 15 अक्टूबर की सुबह जब एसटीएफ का दल छत्तीसगढ़ और उड़ीसा की सीमा से लगे तुलसी डोंगरी गांव की पहाड़ी पर था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां से एक नक्सली का शव, एक पिस्टल, बारूदी सुरंग और अन्य सामान बरामद किया गया। मृत माओवादी की पहचान दरभा डिविजन के अंतर्गत महुपदर एलओएस के डिप्टी कमांडर कोसा के रूप में की गई। घटना की पुष्टि सुकमा जिले के एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने की है।

क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है तथा इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। बता दें कि इस तरह का यह कोई पहला हमला नहीं है। इससे पहले, Chhattisgarh के नक्सल प्रभावित बीजापुर में 11 अक्टूबर की शाम को एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। मारे गए नक्सली के शव के पास से जवानों एक भरमार बंदूक बरामद किया। मारा गया नक्सली मिलीशिया कमांडर था।

पढ़ें: अगली लड़ाई हम स्वदेशी सिस्टम से लड़ेंगे: आर्मी चीफ बिपिन रावत

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें