
Chhattisgarh: Encounter between Security Forces & Naxalites in Kanker. II Pic Credit: @etvbharat
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के परतापुर थानाक्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ की खबर है। जिसमें जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गये। हालांकि घटनास्थल की छानबीन के दौरान कुछ हथियार व अन्य सामग्री बरामद की गई।
छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में DRG-CRPF की टीम ने दो अलग-अलग थानाक्षेत्रों से दो कुख्यात नक्सलियों (Naxalites) को धर दबोचा
जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, खूफिया सूचना मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्ट के जवानों की एक संयुक्त टीम को जिले के तहत आने वाले उरपंजूर और कर्रेमरका के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया। यहीं पर पहले से घात लगाये बैठे नक्सलियों (Naxalites) ने जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई ने मुठभेड़ का रूप ले लिया।
पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पूरा जंगल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। थोड़ी देर चली इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये।
अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ थमने के बाद घटनास्थल की छानबीन के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सल कैंप से भारी मात्रा में बारूद, आईईडी में इस्तेमाल होने वाली बैट्री, पाइप, नक्सली वर्दी, बैनर-पोस्टर व अन्य दैनिक इस्तेमाल की सामग्री बरामद की है। सुरक्षाबलों ने फरार नक्सलियों (Naxalites) की तलाश के लिए जंगल के आस-पास के इलाके में अपने सर्च अभियान का दायरा बढ़ा दिया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App