छत्तीसगढ़: 3 हार्डकोर नक्सलियों की बीमारी से मौत, कई नक्सली कमांडरों की हालत गंभीर, पुलिस ने दिया ये बयान

कुछ ही समय में 3 हार्डकोर नक्सलियों (Naxalites) की कोरोना और फूड प्वाइजनिंग की वजह से मौत हो गई है और 5 से ज्यादा नक्सली कमांडरों की हालत गंभीर है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

कुछ ही समय में 3 हार्डकोर नक्सलियों (Naxalites) की कोरोना और फूड प्वाइजनिंग की वजह से मौत हो गई है और 5 से ज्यादा नक्सली कमांडरों की हालत गंभीर है।

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) पर कोरोना का कहर बरस रहा है। कई नक्सली कोरोना संक्रमित हैं और कई की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है।

खबर है कि कुछ ही समय में 3 हार्डकोर नक्सलियों (Naxalites) की कोरोना और फूड प्वाइजनिंग की वजह से मौत हो गई है और 5 से ज्यादा नक्सली कमांडरों की हालत गंभीर है।

ऐसे में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बीमार नक्सलियों से अपील की है कि वे पुलिस के सामने सरेंडर कर दें, पुलिस उनका इलाज करवाएगी।

झारखंड और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने नक्सलियों के खात्मे के लिए मिलाया हाथ, इस 15 लाख के इनामी नक्सली की तलाश

जिन नक्सलियों की बीमार होने की खबर मिली है, वे DVCM मेंबर हैं। इनका नाम विनोद, राजेश, सोनी, आकाश व क्रांति है। ये सभी नक्सली बस्तर में तांडव मचाए हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले भी खबर सामने आई थी कि 7 से ज्यादा नक्सलियों की मौत हो चुकी है। पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसे इनामी नक्सली विकास ने महिला नक्सली सुजाता को लिखा था। इस पत्र में 7 नक्सलियों की मौत की खबर थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें