छत्तीसगढ़: एक दिन में 8 लाख के इनामी सहित 6 नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े

गिरफ्तार नक्सली मंगली पर आठ लाख रुपए का इनाम है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार महिला माओवादी 2013 में नक्सली संगठन में शामिल हुई थी।

naxal, chhattisgarh, sukma, dantewada, naxal arrested, sirf sach, sirfsach.in

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेश्वरी लड़ाके (महिला कमाण्डो), डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने नक्सलियों के मिलिट्री प्लाटून नंबर 26 की डिप्टी कमांडर कोवासी मंगली को गिरफ्तार कर लिया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेश्वरी लड़ाके (महिला कमांडो), डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने नक्सलियों के मिलिट्री प्लाटून नंबर 26 की डिप्टी कमांडर कोवासी मंगली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने 27 अगस्त को यह जानकारी दी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेण्डोली गांव में कटेकल्याण एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय प्लाटून नंबर 26 की डिप्टी कमांडर कोवासी मंगली अपने रिश्तेदार के घर आई है। इस जानकारी के बाद एक पुलिस दल को मेण्डोली गांव रवाना किया गया और घेराबंदी कर मंगली को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार नक्सली मंगली पर आठ लाख रुपए का इनाम है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार महिला माओवादी 2013 में नक्सली संगठन में शामिल हुई थी। मंगली अप्रैल, 2016 को मारजूम गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ की घटना में शामिल थी। वह इस साल जुलाई में कुन्ना-डब्बा पुलिस नक्सली मुठभेड़ की घटना में भी शामिल थी। इस घटना में कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय प्लाटून नम्बर 26 का डिप्टी कमांडर हुर्रा मारा गया था। इसके बाद मंगली को डिप्टी कमांडर नियुक्त किया गया था।

पढ़ें: करतारपुर गलियारा परियोजना पर बातचीत करेंगे भारत और पाकिस्तान

27 अगस्त को ही पुलिस ने राज्य के सुकमा जिले से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में खतरनाक विस्फोटक बरामद किए। बरामद विस्फोटक का इस्तेमाल लैंड माइन्स समेत अन्य तरह के खतरनाक धमाकों के लिए किया जाता है। पुलिस के अनुसार, नक्सली अगर अपनी साजिश में कामयाब हो जाते तो बड़ी तबाही हो सकती थी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली बम इंप्लांट की साजिश कर रहे थे। भेजी थाना के डीआरजी प्रभारी उप निरीभक कृष्णचंद्र सिदार के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की टीम एलारमड़गू की तरफ जा रही थी। रास्ते में टीम को कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 20 मीटर तार, 12 पीस पेंसिल सेल, तीन जिलेटिन रॉड और बम बनाने का अन्य सामान बरामद हुआ। गिरफ्तार नकस्लियों की पहचान करतम कोसा उर्फ डाकी, माड़वी हुंगा, पोड़ियम सूला, माड़वी गंगा और कवासी हुंगा के रूप में हुई।

पढ़ें: गया में धमाके की साजिश नाकाम, गिरफ्तार आतंकी की निशानदेही पर बम बनाने का सामान बरामद

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें