छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में एक इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में एक महीने पहले किरंदुल के एनएमडीसी नए स्क्रीन प्लांट में वाहनों को आग लगाकर क्षति पहुंचाने वाले तीन नक्सलियों (Naxals) को गिरफ्तार कर लिया गया।

Naxals

छत्तीसगढ़ में एक महीने पहले किरंदुल के एनएमडीसी नए स्क्रीन प्लांट में वाहनों को आग लगाकर क्षति पहुंचाने वाले तीन नक्सलियों (Naxals) को गिरफ्तार कर लिया गया।

छत्तीसगढ़ में एक महीने पहले किरंदुल के एनएमडीसी नए स्क्रीन प्लांट में वाहनों को आग लगाकर क्षति पहुंचाने वाले तीन नक्सलियों (Naxals) को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार नक्सलियों में एक नक्सली एक लाख रुपये का इनामी है। ये सभी आगजनी के अलावा अन्य कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।

Naxals
सांकेतिक तस्वीर।

दंतेवाड़ा जिला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किरंदुल थाना क्षेत्र के मड़कामीरास व कुटरेम के जंगल में नक्सली (Naxals) हैं। इसके बाद थाना बल के साथ डीआरजी (डिस्ट्रक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम चोलनार, मड़कामीरास, कुटरेम, हिरोली और समलवार की ओर रवाना की गई थी। इस दौरान कुटरेम-मड़कामीरास के जंगल में कुछ संदिग्ध लोग जवानों को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

किरंदुल लाकर पूछताछ में इनमें से एक जनमिलिशिया सदस्य और दो नक्सलियों (Naxals) की ग्राम कमेटी के अध्यक्ष निकले। गिरफ्तार नक्सलियों के नाम हिड़मा उर्फ सावरकर, कमलेश उर्फ मोटू हैं। दोनों नक्सली ग्राम कमेटी के अध्यक्ष हैं, जबकि तीसरा नक्सली जनमिलिशिया सदस्य हिरमा उर्फ बच्चू है। इनमें से हिड़मा के पास से दो किलोग्राम की आईईडी बरामद किया गया।

पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि वे लंबे समय से नक्सलियों (Naxals) के लिए रेकी करने के साथ ही नक्सलियों के लिए भोजन और बैठक की व्यवस्था करते आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 24 नवंबर को किरंदुल थाना क्षेत्र के नए स्क्रीन प्लांट में लगे वाहनों को आग लगाकर क्षति पहुंचाई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने नक्सलियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर दो दिवसीय बैठक, दोनों देश मिलकर सुलझायेंगे विवाद

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें