छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा से एक-एक लाख रुपये के तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम रमेश भास्कर, मंगल भास्कर और रमेश कड़ती बताया जा रहा है। इन नक्सलियों से पुलिस को अहम जानकारी मिल सकती है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

naxals arrested, Dantewada in chhattisgarh, दंतेवाड़ा के एक-एक लाख रुपये के इनामी तीन नक्सली गिरफ्तार, छत्तीसगढ़, sirf sach, sirfsach.in, सिर्फ सच

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से पुलिस ने एक-एक लाख रुपये के तीन इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से पुलिस ने एक-एक लाख रुपये के तीन इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, जिंदल कम्पनी के ठेकेदार गणेश नायडु की हत्या में ये तीनों गिरफ्तार नक्सली शामिल थे। पुलिस को लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश थी। ये नक्सली हत्या, आगजनी, लूट जैसी कई वारदातों में भी शामिल थे। जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा के कमालूर के जंगलों से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। डीआरजी (DRG) एवं भांसी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी।

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम रमेश भास्कर, मंगल भास्कर और रमेश कड़ती बताया जा रहा है। इन नक्सलियों से पुलिस को अहम जानकारी मिल सकती है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि, सरकार और प्रशासन नक्सलवाद के खिलाफ पूरी तरह कमर कस चुका है। जिसका ताजा उदाहरण है गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 26 अगस्त को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की गई बैठक। यह मीटिंग दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई। बैठक में उन्होंने नक्सल समस्या से निपटने के नए तरीकों पर भी चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने अभियान में तेजी लाने वाले और नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने वाले प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (बिहार), नवीन पटनायक (ओडिशा), योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), कमलनाथ (मध्य प्रदेश), रघुबर दास (झारखंड) वाई एस जगनमोहन रेड्डी (आंध्र प्रदेश) और भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़) ने हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, नरेंद्र सिंह तोमर, अर्जुन मुंडा और महेंद्र नाथ पांडेय भी बाद में बैठक में शामिल हुए और मुख्यमंत्रियों के साथ सड़क, दूरसंचार, कृषि और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

पढ़ें: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया

समुद्र के रास्ते आतंकी घुसपैठ की कोशिश, बंदरगाहों पर अलर्ट जारी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें