छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली के शव की सुपुर्दगी पर अटकी बात, जानें मामला

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) में 5 अगस्त को हुई मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली (Woman Naxali) की पहचान मंगली कुरमस के तौर पर हुई है। लेकिन अब उसके शव की सुपुर्दगी को लेकर बात अटक गई है।

Woman Naxali

मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली के शव की सुपुर्दगी पर अटकी बात।

बीजापुर गंगालूर क्षेत्र में ईशुलनार और पुन्नूर के जंगलों में 5 अगस्त को डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF), कोबरा 204 बटालियन और सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों की टीम के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली (Woman Naxali) मारी गई थी। अब उस नक्सली के शव की सुपुर्दगी का मामला उलझ गया है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) में 5 अगस्त को हुई मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली (Woman Naxali) की पहचान मंगली कुरमस के तौर पर हुई है। लेकिन अब उसके शव की सुपुर्दगी को लेकर बात अटक गई है।

बता दें कि जिले के गंगालूर क्षेत्र में ईशुलनार और पुन्नूर के जंगलों में 5 अगस्त को डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF), कोबरा 204 बटालियन और सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों की टीम के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली (Woman Naxali) मारी गई थी।

कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हैं ये बीमारियां, हर साल इतने लाख लोगों की होती है मौत

जवानों ने मौके से 12बोर की एक बंदूक, कारतूस, डेटोनेटर, विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किया था। बताया जा रहा है कि महिला नक्सली का शव 5 अगस्त की शाम जिला मुख्यालय लाया गया। 6 अगस्त को मनकेली गांव की आदिवासी महिलाएं मुख्याल पहुंची।

ये भी पढ़ें-

उन्होंने दावा किया है कि मारी गई महिला नक्सली (Woman Naxali) बीजापुर थाना क्षेत्र के गंगालूर रोड स्थित मंकेली गांव की मंगली है। मारी गई महिला नक्सली मंगली कुरमुस की मां सनके कुरमुस ने उसकी शिनाख्त की। पर उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं था। इसलिए पुलिस ने शव को उनके सुपुर्द करने से मना कर दिया। पुलिस ने मारी गई महिला नक्सली की मां को कागजात लाने के लिए कहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें