छत्तीसगढ़: बीजापुर से 7 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सीआरपीएफ (CRPF) और जिला बल की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई। 18 फरवरी को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने बीजापुर जिले से सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सीआरपीएफ (CRPF) और जिला बल की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई। 18 फरवरी को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने बीजापुर जिले से सात नक्सलियों (Naxals) को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, इनमें से चार नक्सलियों पर पिछले साल नवंबर में आईईडी विस्फोट में शामिल होने का आरोप है।

Naxals
सांकेतिक तस्वीर।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सीआरपीएफ (CRPF) और जिला बल की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई। 18 फरवरी को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने बीजापुर जिले से सात नक्सलियों (Naxals) को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, इनमें से चार नक्सलियों पर पिछले साल नवंबर में आईईडी विस्फोट में शामिल होने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ और जिला बल की टीम ने बसागुडा गांव के पास जंगल से इन नक्सलियों (Naxals) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों में उइका शंभू (32), पूनेम बुधू (26), सेमला पोडिया (29), पूनेम मोटू (22), उइका सुकमा (32), ओयम सोमलू (24) और डोडी आयटू (38) शामिल हैं।

इनमें से उइका शंभू, पूनेम बुधू , सेमला पोडिया और पूनेम मोटू ने पिछले साल 22 नवंबर को सारकेगुडा और तरेम गांवों के बीच आईईडी लगाकर विस्फोट किया था। इस हमले मे एक जवान घायल हो गया था। गिरफ्तार किए गए तीन अन्य नक्सली (Naxals) उइका सुकमा, ओयम सोमलू और डोडी आयटू सुकमा तरेम में एक ग्रामीण की हत्या में संलिप्त थे।

पढ़ें: नक्सली कर रहे बड़े हमले की प्लानिंग, पुलिस अलर्ट

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें