छत्तीसगढ़: Bijapur में नक्सलियों ने मासूम गांव वालों को बेरहमी से पीटा

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावति जिले बीजापुर (Bijapur) में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिली। नक्सलियों ने बीजापुर जिले के एक गांव में जनअदालत लगाकर तीन ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा।

Bijapur

नक्सलियों ने बीजापुर जिले के एक गांव में जनअदालत लगाकर तीन ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा।

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावति जिले बीजापुर (Bijapur) में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिली। नक्सलियों ने बीजापुर जिले के एक गांव में जनअदालत लगाकर तीन ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा।

Bijapur
सांकेतिक तस्वीर

नक्सलियों ने इनकी पिटाई पुलिस मुखबिरी के शक में की है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों में एक महिला भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, Bijapur के कोतवाली क्षेत्र के कोकरा गांव में अक्टूबर महीने में कुछ हथियारबंद नक्सली आए और आते ही ग्रामीणों को धमकाना शुरु कर दिया था। इसके बाद उन्होंने जन अदालत लगाकर गांव की एक महिला समेत तीन ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनकी बेरहमी से पिटाई शुरु कर दी।

इस दौरान उन्होंने धमकी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि अगर आगे पुलिस का साथ दिया तो जान से हाथ धो बैठोगे। गौरतलब है कि खुद को आदिवासियों का हितैषी बताने वाले नक्सलियों की विचारधारा बदल गई है और अब वे आदिवासियों को ही अपना शिकार बनाने लगे हैं। यही नहीं पुलिस कार्रवाई के बाद बौखलाए नक्सली अब ग्रामीणों को मारने और उनके साथ अत्याचार भी करने में लगे हुए हैं। मासूम गांव वालों पर हर तरह से जुल्म ढाते रहते हैं।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में होगी 7 हजार CRPF जवानों की तैनाती, बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन का प्लान तैयार

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें