Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार, अपहरण और हत्या की वारदात में था शामिल

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को धर-दबोचा। जिले के मिरतुर और सीआरपीएफ कैंप फुलगट्टा में तैनात 199वीं बटालियन ने संयुक्त अभियान में इस नक्सली (Naxalite) को गिरफ्तार किया है।

Militant

सांकेतिक तस्वीर।

गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) 29 मार्च, 2007 को नीलावाया के रहने वाले मुन्ना कुंजाम की हत्या में शामिल रहा है। मुन्ना कुंजाम राहत शिविर मिरतुर में रह रहा था, जहां से उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को धर-दबोचा। जिले के मिरतुर और सीआरपीएफ कैंप फुलगट्टा में तैनात 199वीं बटालियन ने संयुक्त अभियान में इस नक्सली (Naxalite) को गिरफ्तार किया है।

14 मई को पेद्दापाल और नीलावाया के जंगल से नक्सली वारदात के आरोपी पोड़ियामी छन्नू को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया। वह मिरतुर थाना के पेद्दापाल का रहने वाला है।

Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक निकला कोरोना पॉजिटिव

गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) 29 मार्च, 2007 को नीलावाया के रहने वाले मुन्ना कुंजाम की हत्या में शामिल रहा है। मुन्ना कुंजाम राहत शिविर मिरतुर में रह रहा था, जहां से उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।

ये भी देखें-

इस मामले में नक्सली (Naxali) छन्नू के खिलाफ मिरतुर थाना में एक स्थाई वारंट लंबित था। मिरतुर थाना में कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश कर गिरफ्तार नक्सली जेल भेज दिया गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें