छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, जवानों ने महिला नक्सली का स्मारक ध्वस्त किया

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। ऐसे में ताजा मामला नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले का है।

Naxalites

फाइल फोटो

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने एक तस्वीर भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि महिला नक्सली (Naxalites) संविदा को 2016 में मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। ऐसे में ताजा मामला नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले का है। यहां के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान महिला नक्सली संविदा के स्मारक को ध्वस्त कर दिया है।

जवानों ने ये कार्रवाई इन्द्रावती नदी के उस पार कुर्सीगबहार के पास की है। ये इलाका बारसूर थानाक्षेत्र के अंदर आता है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की तीनों सेनाओं ने झोंकी अपनी ताकत- राजनाथ सिंह

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने एक तस्वीर भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि महिला नक्सली संविदा को 2016 में मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

एसपी ने ये भी बताया कि हमने इन्द्रावती के उस पार भी अपने दायरे को बढ़ाया है और हम जल्द वहां के ग्रामीणों को नक्सलियों के डर से आजाद करवा देंगे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें