
सांकेतिक तस्वीर
छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxal) प्रभावित बस्तर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए और 6 जवान जख्मी हो गए। एनकाउंटर के दौरान एक नक्सली भी मारा गया। सीआरपीएफ (CRPF) के एक अधिकारी के मुताबिक, बस्तर डिविजन के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर स्थित इरापल्ली गांव में 10 फरवरी सुबह करीब साढ़े 10 बजे मुठभेड़ शुरू हुई।

छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxal) प्रभावित बस्तर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए और 6 जवान जख्मी हो गए। एनकाउंटर के दौरान एक नक्सली भी मारा गया। सीआरपीएफ (CRPF) के एक अधिकारी के मुताबिक, बस्तर डिविजन के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर स्थित इरापल्ली गांव में 10 फरवरी सुबह करीब साढ़े 10 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे।
मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और मौके से एक हथियार बरामद हुआ। इस दौरान सीआरपीएफ (CRPF) की स्पेशल यूनिट कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट ऐक्शन (कोबरा की 204 बटालियन) के दो जवान भी शहीद हो गए। सीआरपीएफ (CRPF) के 6 घायल कर्मियों में एक उप-कमांडेंट शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर तत्काल अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया।
#UPDATE Chhattisgarh: Two CoBRA personnel of 204 battalion have lost their lives in the encounter with naxals at Irapalli village in Bijapur district. https://t.co/jFb2zHaKIb
— ANI (@ANI) February 10, 2020
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App