
झारखंड के बूढ़ापहाड़ में नक्सलियों के लिए दवाएं और अन्य जरूरी सामान लेकर जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की सीमा से लगे झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के लिए दवाएं और अन्य जरूरी सामान लेकर जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित नक्सल प्रभावित पुंदाग गांव का रहने वाला है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में जरूरी दवाएं और दूसरे सामान बरामद किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ में नक्सलियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली हैं। दरअसल, बलरामपुर जिले के नक्सल प्रभावित चुनचुना-पुंदाग से लगे झारखंड के बूढ़ा पहाड़ और आसपास के क्षेत्रों को नक्सलियों ने लंबे समय से अपनी शरणस्थली बना रखा है।
बरसात के बावजूद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में खुद को सुरक्षित महसूस करने वाले नक्सलियों ने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों को देखते हुए दवाओं का प्रबंध करने के लिए बलरामपुर जिले के पुंदाग निवासी एक व्यक्ति को अपना मददगार बनाया था। सामरी के थाना प्रभारी राजेश खलखो को सूचना मिली कि बूढ़ा पहाड़ के आसपास सक्रिय नक्सलियों को मदद करने के लिए पुंदाग के एक युवक द्वारा सामान पहुंचाया जा रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। डीएसपी नक्सल आपरेशन रितेश चौधरी के नेतृत्व में सामरी थाना की पुलिस सीआरपीएफ के बंदरचुआं कैंप से रवाना हुई। मार्ग में आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी की जा रही थी। इसी दौरान सामरी की ओर से नई बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आ रहा था। वह पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने घेराबंदी कर उसे धर-दबोचा।
पढ़ें: डोडा जिले से लश्कर-ए-तैयबा का एक इनामी आतंकी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी नक्सल प्रभावित गांव पुंदाग का लालजी सिंह है। उसकी तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में दवाएं बरामद हुईं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी लालजी सिंह ने बताया कि वह प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नक्सली कमांडर अमन के दस्ते के लिए दवा और दूसरे जरूरी सामान ले जा रहा था। वह पिछले कुछ समय से प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सप्लायर के रूप में काम कर रहा था। पुलिस ने उसे नक्सलियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने नक्सलियों की सहायता करने वाले लालजी सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
बलरामपुर जिले से लगे झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना समय-समय पर मिलती रहती है। झारखंड में दबाव बढ़ने पर नक्सली चोरी-छिपे बलरामपुर जिले में घुसने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि बारिश में भी बलरामपुर एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश पर सरहदी इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। एसपी द्वारा सीमा से सटे सभी क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीआरपीएफ व जिला बल के जवान लगातार सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन कर रहे हैं ताकि नक्सलियों को कोई मौका न मिल सके।
पढ़ें: लातेहार से तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहे बरामद
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App