छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में जान की बाजी लगाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित, 6 जवानों को मिला प्रमोशन

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस वजह से कई नक्सली मारे जा चुके हैं और कई ने सरेंडर किया है।

Naxalites

File Photo

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सली (Naxalites) संगठनों के बीच हड़कंप मच गया है। इस बीच खबर मिली है कि राज्य के धमतरी जिले में पहले हुई मुठभेड़ों में नक्सलियों को मार गिराने वाले 6 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है।

धमतरी: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस वजह से कई नक्सली मारे जा चुके हैं और कई ने सरेंडर किया है।

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सली (Naxalites) संगठनों के बीच हड़कंप मच गया है। इस बीच खबर मिली है कि राज्य के धमतरी जिले में पहले हुई मुठभेड़ों में नक्सलियों को मार गिराने वाले 6 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है।

इन पुलिसकर्मियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला है। इसमें एक उप निरीक्षक, एक प्रधान आरक्षक और 4 आरक्षक शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय रायपुर से जैसे ही प्रमोशन का आदेश पारित हुआ, वैसे ही एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने इसका पालन करते हुए पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया।

बिहार: लखीसराय में नक्सली मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने की खबर

ये प्रमोशन इस बात का सबूत है कि जान पर खेलकर देशरक्षा करने वाले जवानों का देश और सरकार कितना सम्मान करती है।

और ये एक संदेश भी है, जिससे साफ हो जाता है कि नक्सलवाद को पूरी तरह जड़ से उखाड़ने के लिए देश के जवान पूरे संकल्प के साथ डटे हुए हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें