छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक इनामी सहित 4 नक्सली गिरफ्तार

कुआकोंडा अभियान में गिरफ्तार किये गए नक्सलियों (Naxali) की पहचान हिडमा सोढी (22), बामन सोढी (22), और हिडमा माडवी (20) के रूप में हुई है।

Naxalites

प्रतिकात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दो अलग-अलग जगहों से चार नक्सलियों (Naxali) को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक नक्सली के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था। स्थानीय पुलिस ने इस बाबत जानकारी साझा की है। 

मध्य प्रदेश: नक्सली हमले में शहीद जवान के परिजनों को एक करोड़ की मदद, सीएम शिवराज ने की घोषणा

उन्होंने कहा कि इनमें से तीन को कुआकोंडा थाना के एटेपल और जियाकोदटा गांवों के बीच एक जंगल से पकड़ा गया जबकि एक नक्सली (Naxali) कमांडर को आरणपुर थाना इलाके के मेडप गांव के निकट गिरफ्तार किया गया। दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG),  सीआरपीएफ और जिला बल की अलग-अलग दलों ने इस अभियान को अंजाम दिया।

अभिषेक पल्लव बताया कि कुआकोंडा अभियान में गिरफ्तार किये गए नक्सलियों (Naxali) की पहचान हिडमा सोढी (22), बामन सोढी (22), और हिडमा माडवी (20) के रूप में हुई है। इसके अलावा आरणपुर में माओवादी मिलिशिया कमांडर पदम माडा (27) को गिरफ्तार किया गया जिसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें