छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में पूना नर्कोम अभियान को मिली सफलता, 2 महिला सहित 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दो महिला नक्सलियों (Naxalites) सहित कुल 11 नक्सलियों (Naxalites) ने सरेंडर किया है। इन सभी ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, शोषण, अत्याचार और अमानवीय कार्यों से तंग आकर ये फैसला लिया है।

Naxalites

छत्तीसगढ़ से घोर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 11 नक्सलियों (Naxalites) ने हिंसा का रास्ता छोड़कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। ये सभी प्रशासन के पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर हिंसा का दामन छोड़ सामान्य जिंदगी जीने की शुरुआत की है।

झारखंड: देवघर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 8 अपराधियों को पहुंचाया हवालात

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारी के अनुसार, दो महिला नक्सलियों (Naxalites) सहित कुल 11 नक्सलियों (Naxalites) ने सरेंडर किया है। इन सभी ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, शोषण, अत्याचार और अमानवीय कार्यों से तंग आकर ये फैसला लिया है।

इनमें जन मिलिशिया कमांडर कुम्मा मण्डावी, जन मिलिशिया सदस्य देवा मण्डावी, बामन मण्ड़वी, ग्राम कमेटी सदस्य हिड़मा मण्डावी, जन मिलिशिया सदस्य रतन मण्डावी, विकास कुमार मंडावी, मुकेश कुमार मंडावी, मोहन कारटम ग्राम कमेटी सदस्य बामन कवासी, चेतना नाट्य मंडली के सदस्य हड़मा राम मण्डावी और ग्राम कमेटी सदस्य अजय कुमार मंडावी शामिल हैं। 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सरेंडर करने वाले नक्सलियों (Naxalites) को प्रशासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी।  

गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में ही 3 दिन पहले (27 सितंबर) 24 नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था, जिनमें 7 महिला नक्सली भी शामिल थीं। इसी के तहत पिछले चार महिने में ‘लोन वर्राटू’ अभियान से प्रभावित होकर 52 इनामी नक्सलियों समेत कुल 199 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें