छत्तीसगढ़: सुकमा में पूना नर्कोम से प्रभावित होकर10 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इनके खिलाफ हत्या-फिरौती-लूटपाट जैसे मामले दर्ज

पूना नर्कोम (नई सुबह, नई शुरुआत) अभियान से प्रभावित होकर तथा शोषण, अत्याचार, भेदभाव और स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली हिंसा से त्रस्त होकर 10 नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है।

Chhattisgarh: 10 Hardcore Naxalites surrendered in Sukma

Chhattisgarh: 10 Hardcore Naxalites surrendered in Sukma II Pic Credit @Hindustan

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शुक्रवार को एक इनामी नक्सली समेत 10 नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया।

झारखंड: जमीनी विवाद से नाराज होकर बन गया था नक्सली, पत्नी के समझाने के बाद TSPC के इस कमांडर ने किया सरेंडर

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के अनुसार,  सुकमा में चल रहे पूना नर्कोम (नई सुबह, नई शुरुआत) अभियान से प्रभावित होकर तथा शोषण, अत्याचार, भेदभाव और स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली हिंसा से त्रस्त होकर 10 नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है।

एसपी ने आगे बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों (Naxalites) में नक्सली मिलिशिया कमांडर हेमंत के सर पर एक लाख रूपए का इनाम है। ये सभी नक्सली मिलिशिया सदस्य, ग्राम कमेटी अध्यक्ष और ग्राम कमेटी सदस्य के रूप में सक्रिय थे।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इन नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ आगजनी, हत्या और सुरक्षाबलों पर हमला समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। साथ ही इन नक्सलियों को प्रशासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

साभार: भाषा

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें