BY Election Results 2020: 11 राज्यों में हुए उपचुनावों में बजा बीजेपी का डंका, 59 में से 40 सीटें जीतीं

BY Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी ने 11 राज्यों में हुए उपचुनावों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

BY Election Results 2020

फाइल फोटो

BY Election Results 2020: कुल 11 राज्यों में 59 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है। ये जीत वाकई विपक्षियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है।

बिहार विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी ने 11 राज्यों में हुए उपचुनावों (BY Election Results 2020) में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।बता दें कि मध्य प्रदेश में 28, उत्तर प्रदेश में 7, गुजरात में 8, मणिपुर में 5, झारखंड में 2, नगालैंड में 2, ओडिशा में 2, कर्नाटक में 2, छत्तीसगढ़ में 1, हरियाणा में 1 और तेलंगाना में 1 सीट पर उपचुनाव हुए थे।

बीजेपी ने लगभग सभी राज्यों में उम्दा प्रदर्शन किया है। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में से 19 पर बीजेपी को जीत मिली है और कांग्रेस को केवल 9 सीटें मिली हैं। उत्तर प्रदेश की 7 सीटों में से 6 पर बीजेपी जीती है।

गुजरात में तो बीजेपी ने सभी पार्टियों को क्लीन बोल्ड कर दिया है और यहां की सभी 8 सीटें जीती हैं। मणिपुर में भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया और 5 सीटों में से 3 पर जीती।

Bihar Election Result: बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार, जीतीं 125 सीटें, महागठबंधन 110 सीटों पर सिमटा

कुल 11 राज्यों में 59 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है। ये जीत वाकई विपक्षियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है।

इसके अलावा कर्नाटक में बीजेपी ने दोनों सीटें जीतीं। हालांकि झारखंड में बीजेपी का जादू नहीं चल सका और यहां की दुमका सीट पर जेएमएम ने जीत हासिल की है। वहीं बेरमो में कांग्रेस जीती है। इन दोनों सीटों पर बीजेपी हारी है।

उपचुनाव में किस पार्टी को कितनी सीट मिलीं-

मध्य प्रदेश- 28 (बीजेपी-19, कांग्रेस-9)
उत्तर प्रदेश- 7 (बीजेपी-6, एसपी-1)
गुजरात- 8 (बीजेपी-8)
मणिपुर- 5 (बीजेपी-4, निर्दलीय-1)
झारखंड- 2 (जेएमएम-1, कांग्रेस-1)
नगालैंड- 2 (निर्दलीय-1, एनडीपीपी-1)
ओडिशा- 2 (बीजू जनता दल-2)
कर्नाटक- 2 (बीजेपी-2)
छत्तीसगढ़-1 (कांग्रेस-1)
हरियाणा- 1 (कांग्रेस-1)
तेलंगाना- 1 (बीजेपी-1)

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें