
Budget 2020
आज से संसद का बजट सत्र (Budget 2020) शुरू हो रहा है। बजट सत्र साल का पहला सत्र होता है। इसके पहले दिन राष्ट्रपति संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हैं। इस बार संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति इस साल के लिए मोदी सरकार का एजेंडा पेश करेंगे। साथ 2024 तक मोदी सरकार की भावी योजनाओं की रुपरेखा भी देश के सामने पेश करेंगे।

Budget 2020: आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। बजट सत्र साल का पहला सत्र होता है। इसके पहले दिन राष्ट्रपति संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हैं। इस बार संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति इस साल के लिए मोदी सरकार का एजेंडा पेश करेंगे। साथ 2024 तक मोदी सरकार की भावी योजनाओं की रुपरेखा भी देश के सामने पेश करेंगे। इसके बाद सरकार की ओर से 2019-20 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।
संसद का बजट (Budget 2020) सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश करेंगी। इसमें आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार की आमदनी और खर्च की जानकारी जी जाएगी।
इस बजट से पता चलेगा कि मोदी सरकार के पास अपने दूसरे कार्यकाल में आम जनता के लिए क्या खास है। साथ ही कारोबारियों के लिए इस बजट (Budget 2020) में क्या कुछ नया है। माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बजट में कई कदमों का ऐलान तो होगा ही, करदाताओं को भी कुछ राहत मिल सकता है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App