
Budget 2020
बजट (Budget 2020) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है। उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

Budget 2020: बजट (Budget 2020) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है। उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।
-1 लाख ग्राम पंचायतों को फाइबर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा
– 1 लाख गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा
– बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अच्छे नतीजे – वित्त मंत्री
– 35 हजार करोड़ पोषाहार योजना के लिए
– 6 लाख आंगनबाड़ी कर्मियों के पास स्मार्टफोन
– वित्त मंत्री ने बताया कि स्कूल जाने वाली लड़कियों की संख्या बढ़ी है
– बजट में नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी का ऐलान
– 28,600 करोड़ का प्रावधान महिलाओं से जुड़ी कार्यक्रमों के लिए
– उड़ान योजना के तहत बनाए जाएंगे एयरपोर्ट
– शोध के लिए म्यूजियम बनाने की बात वित्त मंत्री ने कही
– संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए डिम्ड यूनिवर्सिटी
– 5 पुरातत्व जगह को पर्यटन स्थल बनाया जाएगा
– पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए 2500 करोड़
– 4 संग्राहलयों का नवीनीकरण किया जाएगा
– रांची में आदिवासी संग्राहलय बनाने का ऐलान
– वित्त मंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम
– शहरों में स्वस्छ हवा के लिए 4400 करोड़
– 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर की हवा साफ की जाएगी
पढ़ें: Budget 2020: भारत का नया खजाना डेटा, देश भर में बनाए जाएंगे डेटा सेंटर पार्क- वित्त मंत्री
Budget 2020 LIVE Updates: भारत अब दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकॉनमी, पढ़ें, अब तक की बड़ी बातें
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App