Budget 2020: एलआईसी का बड़ा हिस्सा बेचेगी सरकार, विपक्ष ने सदन में किया हंगामा

वित्त मंत्री ने लद्दाख के लिए 5 हजार 900 करोड़ रुपए का फंड का ऐलान किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार करदाताओं का व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था का भ्रष्टाचार मुक्त होना जरुरी है।

Budget

Budget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट (Budget) पेश कर रही हैं। बजट में सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री ने लद्दाख के लिए 5 हजार 900 करोड़ रुपए का फंड का ऐलान किया।

Budget
Budget 2020

Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट (Budget) पेश कर रही हैं। बजट में सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री ने लद्दाख के लिए 5 हजार 900 करोड़ रुपए का फंड का ऐलान किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार करदाताओं का व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था का भ्रष्टाचार मुक्त होना जरुरी है। सबसे बड़ी बात रही कि सरकार ने ऐलान किया कि वह एलआईसी (LIC) का एक बड़ा हिस्सा बेचेगी। इस ऐलान के बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा भी किया।

– कानून के तहत टैक्स चार्टर लाया जाएगा
– करदाताओं को उत्पीड़न से बचाया जाएगा
– नेशनल रिक्रूटर एजेंसी बनाई जाएगी
– व्यापारियों के लिए टैक्स को लेकर न्याय हुआ- वित्त मंत्री
– टैक्स को लेकर किसी को परेशान नहीं किया जाएगा- वित्त मंत्री
– सरकारी बैंकों के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी बनेगी
– करदाताओं का व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएंगे – वित्त मंत्री
– टैक्स चोरी करने वालों के लिए कानून कड़ा होगा- वित्त मंत्री
– ‘लोगों के मन से टैक्स के डर को दूर करना है।’
– कश्मीर-लद्दाख के लिए अलग फंड की व्यवस्था की जाएगी
– लद्दाख के लिए 5 हजार 900 करोड़ रुपए का फंड
– अर्थव्यवस्था का भ्रष्टाचार मुक्त होना जरुरी है- वित्त मंत्री
– बैंक जमा पर गारंटी 5 लाख रुपए हुई- वित्त मंत्री
– पहले बैंक जमा पर गारंटी 1 लाख रुपया थी- वित्त मंत्री
– एलआईसी का बड़ा हिस्सा बेचेगी सरकार

पढ़ें: Budget 2020: देश की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के अच्छे नतीजे आ रहे सामने

Budget 2020 LIVE Updates: भारत अब दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकॉनमी, पढ़ें, अब तक की बड़ी बातें

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें