Union Budget 2019: संसद में देश का ‘बही खाता’ पेश, जानिए बजट की मुख्य बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का बही खाता पेश किया। निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्ण कालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने संसद में बजट पेश किया।

यूनियन बजट, बजट 2019, टैक्स स्लैब, आम बजट, आम बजट 2019, केंद्रीय बजट, निर्मला सीतारमण, बजट, रेल बजट, केंद्रीय बजट 2019, रेलवे बजट, लाइव बजट, यूनियन बजट 2019, बजट 2019 समाचार, बजट 2019 लाइव कवरेज, बजट लाइव, वित्त मंत्री, बहीखाता, बही, खाता

संसद में बही खाता पेश।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का बही खाता पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्ण कालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने संसद में बजट पेश किया। इस बार लेदर ब्रीफकेस की बजाय लाल रंग के मखमली कपड़े में बजट दस्तावेजों को लेकर संसद पहुंची थीं वित्त मंत्री मंत्री। इसे देश का बही खाता कहा जा रहा है। यानी सदियों पुरानी परंपरा आज टूट गई और एक नए परंपरा की शुरुआत हुई है। पढ़िए बजट की मुख्य बातें-

-पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस। इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा प्रोत्साहन- निर्मला सीतारमण

-सोने और बहुमूल्य धातुओं पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर होगा 12.5 प्रतिशत- निर्मला सीतारमण

-मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए कुछ प्रॉडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में किया जाएगा इजाफा- निर्मला सीतारमण

-5 करोड़ रुपये सालाना से अधिक आय वाले लोगों पर लगेगा 7 पर्सेंट अतिरिक्त सरचार्ज। 2 से 5 करोड़ पर है 3 पर्सेंट सरचार्ज- निर्मला सीतारमण

-5 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले लोगों को कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं। स्लैब में बदलाव नहीं, निवेश पर बढ़ी छूट- निर्मला सीतारमण

-दो से 5 करोड़ रुपये तक की आय वाले लोगों पर लगेगा 3 फीसदी का सरचार्ज- निर्मला सीतारमण

-कैश बिजनेस पेमेंट को हतोत्साहित करने के लिए लगेगा टीडीएस। बैंक से एक करोड़ रुपये की निकासी पर देना होगा 2 फीसदी- निर्मला सीतारमण

-आधार कार्ड से भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न। पैन कार्ड की जानकारी देना जरूरी नहीं- निर्मला सीतारमण

-सस्ते घरों के लिए ब्याज पर मिलेगी 3.5 लाख रुपये की छूट- निर्मला सीतारमण

-400 करोड़ रुपये के रिटर्न पर कंपनियों पर लगेगा 25 फीसदी का कॉर्पोरेट टैक्स- निर्मला सीतारमण

-अब कॉर्पोरेट टैक्स के दायरे में महज 0.7 पर्सेंट कंपनियां- निर्मला सीतारमण

-दृष्टिहीन लोगों के लिए 1, 2, 5 और 10 रुपये के विशेष सिक्क तैयार किए जाएंगे- निर्मला सीतारमण

-इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स 12 पर्सेंट से घटकर होगा 5 फीसदी। ब्याज पर भी मिलेगी राहत- निर्मला सीतारमण

-कॉर्पोरेट टैक्स का दायरा बढ़ाया गया। 400 करोड़ रुपये से कम के टर्नओवर वाली कंपनियों को मिलेगी छूट- निर्मला सीतारमण

-इलेक्ट्रिक कार पर अब 4 फीसदी टैक्स लगेगा। खरीददारों को मिलेगा छूट का लाभ- निर्मला सीतारमण

-डायरेक्ट टैक्स वसूली बढ़कर 11.37 लाख करोड़ रुपये हुई- निर्मला सीतारमण

-डायरेक्ट टैक्स वसूली में 78 पर्सेंट का इजाफा हुआ है- निर्मला सीतारमण

-प्रत्यक्ष कर से मिलने वाले राजस्व में बड़ा इजाफा हुआ है- निर्मला सीतारमण

-बजट की अहम बात: एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया एक बार फिर होगी शुरू। विनिवेश पर सरकार का बड़ा फोकस- निर्मला सीतारमण

-भारत का बजट घाटा 5 फीसदी से भी कम- निर्मला सीतारमण

-नेत्रहीनों के लिए 5 और 10 रुपये के नए सिक्के बनेंगे- निर्मला सीतारमण

-बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार अगले 5 साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी- निर्मला सीतारमण

-सरकार ने 2019-20 में 1 लाख 5 हजार करोड़ रुपये विनिवेश से प्राप्त करने का लक्ष्य रखा- निर्मला सीतारमण

-महिला स्वयं सहायता समूह योजना को देश के हर जिले में शुरू किया जाएगा- निर्मला सीतारमण

-महात्मा गांधी के मूल्यों से युवाओं को अवगत कराने के लिए ‘गांधीपीडिया’ होगा तैयार- निर्मला सीतारमण

-सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को ऋण संबंधी जरूरतों के लिए 70,000 करोड़ रुपये और उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव- निर्मला सीतारमण

-प्रवासी भारतीयों को स्वदेश वापसी के तत्काल बाद आधार कार्ड दिया जाएगा। अब तक 180 दिन करना पड़ता था इंतजार- निर्मला सीतारमण

-बीते 4 सालों में 4 लाख करोड़ रुपये के एनपीए की रिकवरी की गई है। बीते एक साल में एनपीए घटकर 1 लाख करोड़ रुपये रह गया है- निर्मला सीतारमण

-उन देशों में भारतीय दूतावास स्थापित होंगे, जहां अब तक नहीं था भारत का कोई राजनयिक मिशन- निर्मला सीतारमण

-खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड की होगी शुरुआत। खिलाड़ियों के लिए विकास के लिए बड़ा अभियान- निर्मला सीतारमण

-सरकार 17 पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय स्थलों के तौर पर विकसित कर रही है- निर्मला सीतारमण

-भारत की जल सुरक्षा और नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता। 2024 तक इस पर करेंगे काम- निर्मला सीतारमण

-उजाला योजना से हर साल 18,341 करोड़ रुपये की बचत- निर्मला सीतारमण

-पारंपरिक उत्पादों और कारीगारों को वैश्विक अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए शुरू होगा मिशन- निर्मला सीतारमण

-2 अक्टूबर, 2019 को भारत खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। पीएम मोदी का सपना होगा साकार- निर्मला सीतारमण

-यह सरकार महिला एंटरप्रेन्योरशिप को प्रमोट कर रही है। मुद्रा, स्टार्टअप और स्टैंडअप स्कीम के तहत दी जा रही प्राथमिकता- निर्मला सीतारमण

-इस चुनाव में महिलाओं ने रेकॉर्ड मतदान किया। 78 महिला सांसद चुनी गई हैं, जो अपने आप में एक रेकॉर्ड है- निर्मला सीतारमण

-ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी एक सुनहरी कहानी है। ऐसा कोई सेक्टर नहीं है, जहां महिलाओं का अद्भुत योगदान न रहा हो- निर्मला सीतारमण

-महिलाओं के लिए ‘नारी तू नारायणी’ का नारा। स्वामी विवेकानंद ने कहा था महिलाओं के विकास के बिना नहीं हो सकता किसी भी देश का विकास- निर्मला सीतारमण

1991 से अब तक: भारत के बजट का इतिहास, ऐसे आया परिवर्तन

-256 जिलों में जल प्रबंधन की स्थिति दयनीय। 2024 तक इनमें सुधार के लिए होगा काम- निर्मला सीतारमण

-असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 3,000 रुपये की पेंशन 60 वर्ष के बाद दी जाएगी। अब तक स्कीम से 30 लाख लोग जुड़े- निर्मला सीतारमण

-2 अक्टूबर को राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का होगा उद्घाटन- निर्मला सीतारमण

-स्टैंडअप इंडिया स्कीम के तहत महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को मिलेगा लाभ- निर्मला सीतारमण

-उच्च शिक्षा संस्थानों को 400 करोड़ रुपये की मदद करेगी केंद्र सरकार। विदेशी छात्रों के लिए ‘स्टडी इन इंडिया’ प्रोग्राम- निर्मला सीतारमण

-प्रवासी भारतीयों के लिए निवेश करना अब होगा आसान। फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट के साथ जोड़ा जाएगा- निर्मला सीतारमण

-स्वच्छता अभियान के तहत अब हर गांव में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था होगी। 2 अक्टूबर, 2014 से अब तक बने 9.6 करोड़ टॉयलेट- निर्मला सीतारमण

-अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने पर होगा काम। किसानों के उत्पाद से जुड़े कामों में प्राइवेट एंटरप्रेन्योरपिश को बढ़ावा दिया जाएगा- निर्मला सीतारमण

-1,25,000 किलोमीटर के रोड नेटवर्क को पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा- निर्मला सीतारमण

-गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए पीएम ग्राम सड़क योजना का तीसरा फेज शुरू होगा- निर्मला सीतारमण

-इसरो की मदद और अभियानों को आगे बढ़ाने के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का गठन होगा- निर्मला सीतारमण

-हर साल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन होगा। दुनिया भर से लोगों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा- निर्मला सीतारमण

-पीएम आवास योजना के तहत देश के हर परिवार को घर मुहैया कराने का लक्ष्य है- निर्मला सीतारमण

-एविएशन सेक्टर, मीडिया, एनिमेशन और इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई को लेकर विचार किया जाएगा- निर्मला सीतारमण

-तेजी से रेलवे में सुधार और यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत काम होगा- निर्मला सीतारमण

-रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए 2018 से 2030 तक 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है- निर्मला सीतारमण

Union Budget 2019ः निर्मला सीतारमण के पहले बजट की बड़ी बातें

-निर्मला सीतारमण बोली, पानी और गैस के लिए भी एक राष्ट्रीय ग्रिड बनेगा- निर्मला सीतारमण

-स्माल और मीडियम इंडस्ट्रीज के लिए सिर्फ 59 मिनट में लोन को मंजूरी दी जाएगी- निर्मला सीतारमण

-सरकार एक देश एक ग्रिड के जरिए सभी राज्यों को सस्ती बिजली पहुंचाएगी। इससे हर राज्य को सही दाम पर हर समय बिजली मिल सकेगी- निर्मला सीतारमण

-वाराणसी से हल्दिया जलमार्ग 2020 तक पूरा हो जाएगा। नेशनल हाइवे ग्रिड सरकार की पहली प्राथमिकता में है- निर्मला सीतारमण

-सरकार ने 300 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन को मंजूरी दी है और इलेक्ट्रिक वाहनों में विशेष छूट भी दी गई है- निर्मला सीतारमण

-सागरमाला परियोजना से नए बंदरगाहों का विकास हुआ है- निर्मला सीतारमण

-हमारा लक्ष्य है कि नए औद्योगिक कॉरिडोर बनाए जाएं। छोटे और मझोले उद्योगों में रोजगार बढ़ाने का जोर- निर्मला सीतारमण

-5 साल पहले भारत दुनिया की छठीं सबसे बड़ी इकोनॉमी थी, लेकिन अब भारत 5वें नंबर पर है- निर्मला सीतारमण

-कोऑपरेटिव फेडरलिज्म में विश्वास बढ़ा। जीएसटी के जरिए आर्थिक अनुशासन की दिशा में काम बढ़ा- निर्मला सीतारमण

-पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सरकार परफॉर्मिंग गवर्नमेंट रही है। 2014 से 2019 के दौरान हमने केंद्र एवं राज्य के संबंधों को नई ऊंचाइंया दीं- निर्मला सीतारमण

-सरकार ने गरीब महिलाओं की रसोई में सिलिंडर पहुंचाए और किसानों की चिंता दूर की- निर्मला सीतारमण

-पिछले 5 सालों में सरकार ने दिवालिया कानून जैसे सुधार किए हैं। इसके अलावा आम लोगों की चिंता के लिए भी योजनाएं चलाई गईं- निर्मला सीतारमण

-अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकोनॉमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसले भी हमारे फोकस में होंगे- निर्मला सीतारमण

-भौतिक और सामाजिक अवसरंचना निर्माण, डिजिटल इंडिया, हरित भारत, चिकित्सा उपकरणों पर जोर, मेक इन इंडिया पर हमारा फोकस होगा- निर्मला सीतारमण

-संसद में निर्मला सीतारमण ने सुनाया शेर- ‘यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है।’

बदल गई दशकों पुरानी परंपरा, अब बजट नहीं संसद में पेश होगा ‘बही खाता’

-हम लालफीताशाही को और कम करेंगे। कारोबारी माहौल को और बेहतर करेंगे।

-हमने सशक्त देश के लिए सशक्त नागरिक के उद्देश्य से पहले कार्यकाल में काम किया।

-देश की जनता ने बड़ा जनादेश दिया है। हमारी सरकार ने स्थिर भारत की कल्पना को साकार किया।

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पढ़ना शुरू किया।

-केंद्रीय कैबिनेट ने बजट-2019 को मंजूरी दे दी है। अब से कुछ देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी।

बच्चों की जिंदगी संवारने की पहल, झारखंड पुलिस ने बनाई है ये योजना

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें