घाटी में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट, घातक हथियारों से लैस बड़ी संख्या में विदेशी आतंकी सीमा पार मौजूद

सीमा पार लॉन्चिंग पैड्स पर मौजूद विदेशी मूल के आतंकी घातक हथियारों से लैस हैं। उनमें अधिकतर अफगानिस्तान से लौटे हैं, जो पीओके स्थित आईएसआई के ट्रेनिंग सेंटर पर हमले की तैयारी में हैं। 

Approx 135 terrorists in PoK ready to infiltrate in Jammu Kashmir: BSF

Approx 135 terrorists in PoK ready to infiltrate in Jammu Kashmir: BSF

गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों के खतरों को लेकर खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं। सैन्य सूत्रों की मानें तो सीमा पार पाक की दिशा में काफी बड़ी तादाद में विदेशी मूल के आतंकवादी घातक हथियारों के साथ लॉन्चिंग पैड्स पर मौजूद हैं। उन्हें कश्मीर में घुसपैठ कराने के लिए घाटी से कुछ आतंकी मददगार सरहद पार गए हुए हैं। खुफिया सुत्रों के मुताबिक, आतंकियों (Terrorists) के मददगार इन गाइड्स के घरों व उनके परिजनों पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी, नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया

बीएसएफ अधिकारी के अनुसार, सरहद पार बने लॉन्चिंग पैड्स पर करीब सवा सौ विदेशी मूल के आतंकवादी (Terrorists) मौजूद हैं‚ जो घुसपैठ की ताक में बैठे हैं। हालांकि बीएसएफ के जवान घाटी में करीब 96 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। वहीं जम्मू कश्मीर की एलओसी के अधिकांश हिस्से पर भारतीय सेना के जवान तैनात हैं‚ जो सरहद पार किसी भी साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही श्रीनगर के बादामी बाग स्थित सेना की 15वीं कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने घाटी में तैनात तमाम अर्ध सैन्य बलों‚ राज्य पुलिस व खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को लेकर एक बैठक की थी। जिसमें मौजूदा हालात से निपटने के लिए एक विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई।

गौरतलब है कि सर्दियों की शुरुआत में ही खुफिया एजेंसियों ने ये बता दिया था कि सीमा पार लॉन्चिंग पैड्स पर मौजूद विदेशी मूल के आतंकवादी (Terrorists) घातक हथियारों से लैस हैं। उनमें अधिकतर अफगानिस्तान से लौटे हैं, जो पीओके स्थित आईएसआई के ट्रेनिंग सेंटर पर हमले की तैयारी में हैं। 

कश्मीर जोन के बीएसएफ आईजी के मुताबिक, पाकिस्तान की दिशा से आने वाले ड्रोन से निपटने के लिए बल ने खास रणनीति बनाई है। इसके लिए एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी को सीमा पर तैनात किया गया है।

खुफिया एजेंसियों की ओर से इस प्रकार के लगातार इनपुट्स मिल रहे हैं कि सरहद पार से बड़ी तादाद में आतंकियों की घुसपैठ हो सकती है। जो कि यहां हमलों की साजिश को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए जम्मू संभाग के करीब 197 किलोमीटर भारत–पाक सीमा के अलावा समूची नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं।

जम्मू से पठानकोट जाने वाले नेशनल हाईवे पर भी नए नाके लगाकर आने–जाने वाले तमाम वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वहीं सालों से आतंकियों का पनाहगाह रहा कठुआ जिले के हीरा नगर सेक्टर में बीएसएफ जवान बेहद सतर्क इस सेक्टर से गुजरने वाली जम्मू-पठानकोट नेशनल हाइवे को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर भी राज्य पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें