सियासत की दुनिया पर कहर बरपा रहा कोरोना वायरस, अब इस कैबिनेट मंत्री को हुआ संक्रमण

कोरोना सियासत की दुनिया में भी जमकर कहर बरपा रहा है। यूपी में ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Brijesh

बृजेश पाठक (फाइल फोटो)

यूपी में ये पहला मामला नहीं है जब कोई कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया हो। इससे पहले जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. योगी सरकार के अब तक 8 मंत्रियों को कोरोना हो चुका है।

कोरोना वायरस (corona virus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 52,509 केस सामने आए हैं और 857 लोगों की मौत हुई है। नए मामलों के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 19, 08, 255 हो गई है, और 39,795 लोगों की मौत हुई है। हालांकि 12,82,216 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 5,86,244 है।

कोरोना सियासत की दुनिया में भी जमकर कहर बरपा रहा है। यूपी में ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालही में बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी। जिसके बाद से पूरा परिवार होम क्वारंटाइन में चल रहा था।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए 28 साल से उपवास कर रही है ये बुजुर्ग महिला, अयोध्या जाकर तोड़ेंगी व्रत

यूपी में ये पहला मामला नहीं है जब कोई कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया हो। इससे पहले जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. योगी सरकार के अब तक 8 मंत्रियों को कोरोना हो चुका है।

कोरोना संक्रमित मंत्रियों में राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, जय प्रताप सिंह और चेतन चौहान भी हैं। यूपी में हालात इतने खराब हैं कि कोरोना की वजह से रविवार को यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया था. वह यूपी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं.

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

ये भी देखें-

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें