LoC पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात, हम पूरी तरह तैयार: सेना प्रमुख

LoC

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर हालात किसी भी समय खराब हो सकते हैं और सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

LoC

पुंछ सेक्टर में गोलीबारी, Indian Army ने दो पाक सैनिकों और तीन घुसपैठियों को मार गिराया

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का बयान ऐसे समय में आया है जब अगस्त में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। रावत ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है। भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार है।’

नागरिकता संशोधन कानून: भारत की मौजूदा स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

जनरल रावत ने 31 दिसम्बर 2016 को सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद घाटी में सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद से निपटने में त्वरित कार्रवाई की नीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होना है लेकिन ऐसी संभावना है वह देश के पहले ‘‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ नियुक्त किए जाएंगे। सुरक्षा बलों के आकलन के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने बहुत हद तक घाटी में स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है लेकिन अभी भी चौकन्ना रहने की जरूरत है ताकि माहौल न खराब हो।

झारखंड: खूंटी में नक्सलियों ने सामुदायिक भवन को डायनामाइट से उड़ाया

सूत्रों ने बताया कि कश्मीर में स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और वास्तविक आकलन के आधार पर एक-एक कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने पिछले महीने लोकसभा में कहा था कि ‘‘अगस्त 2019 से अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा  (LoC) से लगी सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 950 घटनाएं हुई हैं।’

नक्सल प्रभावित बस्तर (Bastar) में तैनात दो बहादुर युवा अधिकारी बन गए हैं मिसाल

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें