बिहार: नक्सलियों के बंद के ऐलान पर सुरक्षाबल अलर्ट, सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस

बिहार में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इस बीच नक्सलियों द्वारा 24-25 मार्च को बिहार और झारखंड के इलाके में बंदी की घोषणा के बाद सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं।

Naxalites

सुरक्षाबलों ने मिलकर नक्सलियों (Naxalites) को मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति तैयार की है। झारखंड और बिहार की पुलिस ने तो मिलकर नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

औरंगाबाद: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इस बीच नक्सलियों द्वारा 24-25 मार्च को बिहार और झारखंड के इलाके में बंदी की घोषणा के बाद सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं।

सुरक्षाबलों ने मिलकर नक्सलियों (Naxalites) को मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति तैयार की है। झारखंड और बिहार की पुलिस ने तो मिलकर नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

भारत में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तानी आतंकियों के लिए चलाया जा रहा है रिफ्रेशर कोर्स, ISI ने जारी किया फरमान

इस मुद्दे को लेकर औरंगाबाद के डीएम-एसपी के साथ पलामू के डीसी और एसपी की ज्वाइंट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात हुई है।

नक्सलियों के बंद की घोषणा पर यूपी-बिहार बॉर्डर पर भी चौकसी बरती जा रही है। यूपी के सोनभद्र में भी पुलिस अलर्ट पर है। क्योंकि ये इलाका बॉर्डर के नजदीक है।

बता दें कि 16 मार्च को बिहार के गया जिले के डुमरिया के मोनवार गांव के जंगल में नक्सलियों और कोबरा बटालियन के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए थे। मौके से हथियार भी बरामद हुए थे। इसके बाद से नक्सली बौखलाए हुए हैं और उन्होंने बंद का ऐलान किया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें