बिहार पंचायत चुनाव: नक्सली मूवमेंट हुआ तेज, मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में फेंके गए पर्चे

बिहार में पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए नक्सलियों (Naxalites) ने अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिया है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

पर्चों में नक्सलियों (Naxalites) ने लिखा है कि दुश्मन का खुफिया व एसपीओ नेटवर्क ध्वस्त कर देंगे। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

औरंगाबाद: बिहार में पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए नक्सलियों (Naxalites) ने अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिया है। नक्सलियों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में बढ़ई बिगहा के पास (उत्तर कोयल नहर पर) कई जगहों पर पर्चे फेंके हैं, इन पर्चों पर भाकपा माओवादी लिखा हुआ है।

इन पर्चों में नक्सलियों (Naxalites) ने लिखा है कि दुश्मन का खुफिया व एसपीओ नेटवर्क ध्वस्त कर देंगे। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

बता दें कि चुनाव के समय नक्सली हरकत करने से बाज नहीं आते हैं। वह ऐसे मौकों पर ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाते हैं और वोट डालने का बहिष्कार करते हैं।

बिहार: पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल इस हार्डकोर नक्सली को रोहतास पुलिस ने धर-दबोचा

नक्सलियों ने पर्चे में ये भी लिखा है कि मौजूदा व्यवस्था को ध्वस्त करके जनवादी व्यवस्था का निर्माण करें।

पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि लेनिनवाद जिंदाबाद ,भाकपा माओवादी की 17वीं वर्षगांठ जिंदाबाद। बता दें कि भाकपा माओवादियों ने 21 सितंबर से 27 सितंबर तक 17वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें