बिहार: नक्सलियों पर कसी जाएगी नकेल, CRPF के डीजी ने कहा- हमारे जवान पूरी तरह सक्षम

बिहार में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के बीच सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह का बयान सामने आया है।

CRPF

सीआरपीएफ (CRPF) के तेज-तर्रार महानिदेशक कुलदीप सिंह ने ये भी कहा कि नक्सलियों पर अंकुश लगाने में सीआरपीएफ और कोबरा जवान पूरी तरह सक्षम है। कुलदीप सिंह ने ये बातें सोमवार को जिले के बाराचट्टी कोबरा कैंप में आयोजित सैनिक सम्मेलन में कहीं।

गया: बिहार में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के बीच सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह का बयान सामने आया है। कुलदीप सिंह ने बताया है कि नक्सल क्षेत्र में ऑपरेशन को कामयाब करने के लिए कोबरा केरिपु बल की एक स्पेशल फोर्स बनाई गई है। इस फोर्स ने बिहार, झारखंड, उड़ीसा, गढ़चिरौली, छत्तीसगढ़ में कई सफल ऑपरेशन किए हैं।

उन्होंने बताया कि इस फोर्स की कार्रवाई से नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है और नक्सल गतिविधियों पर भी लगाम लगाई गई है।

पढ़ें इस निडर महिला IPS की कहानी, भारत के सबसे बड़े किडनी स्कैम का किया था पर्दाफाश

सीआरपीएफ के तेज-तर्रार महानिदेशक कुलदीप सिंह ने ये भी कहा कि नक्सलियों पर अंकुश लगाने में सीआरपीएफ और कोबरा जवान पूरी तरह सक्षम है। कुलदीप सिंह ने ये बातें सोमवार को जिले के बाराचट्टी कोबरा कैंप में आयोजित सैनिक सम्मेलन में कहीं।

कुलदीप सिंह ने बीते 16 मार्च को नक्सलियों के खिलाफ हुई सफल मुठभेड़ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि केरिपु बल ने हमारा नाम रोशन किया है। हम उससे भविष्य में और अच्छा काम करने की उम्मीद रखते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें