बिहार: गया में नक्सलियों का उपद्रव, लेवी की मांग के लिए सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीन में लगाई आग

दर्जनों की संख्या में पहुंचे नक्सलियों (Naxalites) ने पिपरवार गांव में सड़क निर्माण कार्य कर रही श्री राम कंस्ट्रक्शन की मशीनों और सामानों में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।

Naxalites

Bihar: Naxalites set on fire in Poklen Machine for not paying Levy in Gaya

बिहार के गया जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने डुमरिया प्रखंड के भदवर थानाक्षेत्र के पिपरवार गांव में चल रही सड़क निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन में आग लगा दी।  

जम्मू-कश्मीर: उत्तरी जोन के कमांडर का एलओसी दौरा, आतंकी खतरों से निपटने के लिए सैन्य तैयारियों का लिया जायजा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये घटना मंगलवार रात की है। जब दर्जनों की संख्या में पहुंचे नक्सलियों (Naxalites) ने पिपरवार गांव में सड़क निर्माण कार्य कर रही श्री राम कंस्ट्रक्शन की मशीनों और सामानों में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। इस दौरान नक्सलियों ने वहां पर पर्चा भी छोड़ा जिसमें निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार व मुंशी से लेवी की मांग की है।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गया शहर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों (Naxalites) ने सड़क निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को जलाकर खाक कर दिया है। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें